कानपुर न्यूज़: पत्रकारिता के बाद राजनीति में अवनीश दीक्षित का हो सकता है प्रवेश, 25 साल की पत्रकारिता में अवनीश ने कभी नहीं मानी हार।

Jun 28, 2024 - 17:29
 0  109
कानपुर न्यूज़: पत्रकारिता के बाद राजनीति में अवनीश दीक्षित का हो सकता है प्रवेश, 25 साल की पत्रकारिता में अवनीश ने कभी नहीं मानी हार।

इब्ने हसन जैदी / कानपुर यह बात लगभग 25 साल पुरानी है। जब हम 2000 सन् में प्रवेश करने जा रहे थे और 1999 को अलविदा। इसी समय कानपुर के पत्रकारिता जगत में एक नया चेहरा शामिल हुआ। अखबार था नगर छाया,और वह भी साप्ताहिक। 

युवा चेहरा..माथे पर तेज,और कुछ कर गुजरने का जुनून इस युवा को एक नई ऊर्जा दे रहा था!अखबारों में छपी उसके नाम से उसकी खबर उसको गदगद करती तो पत्रकारिता के प्रारंभ में आने वाली उलझने उसे निराश.लेकिन अगर वह निराश होकर रास्ता छोड़ दे, तो वह अवनीश दीक्षित किस बात का!

जी हां हम बात कर रहे हैं प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित की! जिन्होंने 1999 में नगर छाया साप्ताहिक अखबार से अपनी पत्रकारिता का शुभारंभ किया। अवनीश बताते हैं कि प्रारंभ के दिनों मे संपादक अरुण पाण्डेय व मनोज त्रिपाठी को साथ कलमकार सुनील वाजपेई ने उनका मार्गदर्शन किया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित। 

तो वही इसको लेकर अवनीश आगे बताते हैं कि इसके अलावा वरिष्ठ पत्रकार व वर्तमान प्रेस क्लब अध्यक्ष सरस बाजपेई,  वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलेश दुबे  जेएमडी ग्रुप के डायरेक्टर संजीव दीक्षित व उनकी मां व इष्ट मित्रों ने उनकी प्रारम्भ के दिनों में तन मन धन तीनों से विशेष योगदान दिया। उनके बड़े भाई व पत्नी के साथ मित्र अजीत यादव भी हमेशा बुरे वक्त में उनको ताक देते  रहे!

विदित है कि अवनीश के पिता स्वर्गीय ओम प्रसाद दीक्षित रिटायर्ड थानेदार थे जो ग्राम रुदौली ग्राम रुदौली जनपद औरैया के रहने वाले थे। जानकारी के मुताबिक अवनीश प्रारंभ से ही कानपुर में रहे...और शिक्षा ग्रहण करने के बाद कानपुर को ही पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना कर्म क्षेत्र बना लिया। अवनीश को 2013 से 2018 तक कानपुर प्रेस क्लब का महामंत्री और 2018 से 2023 तक अध्यक्ष चुना गया।

इस दौरान अवनीश ने पत्रकारों के साथ देश, प्रदेश या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाली घटनाओं का विरोध किया और पत्रकारो के साथ खड़े रहे! अवनीश ने पत्रकारों की यथासंभव आर्थिक और सामाजिक रूप से जितनी सहायता हो सकी करी!अवनीश आज भी पत्रकारो के साथ कँधे से कंधा मिलाकर चलते हैं.. और पत्रकारों के साथ गम हो या खुशी खड़े नजर आते हैं। 

अवनीश बताते हैं कि पत्रकारों कि लड़ाई उनकी हमेशा व्यक्तिगत लड़ाई होती थी..!जैसा कि अवनीश दीक्षित लगभग 25 वर्षों से कभी टीवी चैनल तो कभी अखबार के माध्यम से जन हितार्थ मुद्दों को उठाते रहे हैं...और कभी अखबार तो कभी टीवी चैनल के माध्यम से गलत को गलत दहाड़ कर कहते रहे हैं! सूत्रो के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आने वाली विधानसभा चुनाव में वह भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर देश की सेवा करने जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक अवनीश को सीसामऊ विधान सभा के उपचुनाव में बीजेपी  टिकट देकर प्रत्याशी बना सकती है इतना ही नहीं सटीक सूत्रो से मिली जानकारी कहती है कि अवनीश को कानपुर,लखनऊ और दिल्ली में मौजूद संघ और बीजेपी के बड़े नेताओं का सानिध्य भी प्राप्त हो चुका है।

अपने इस राजनीतिक उद्देश्य को लेकर अवनीश बताते हैं कि वह बीजेपी के साथ जुड़कर गरीब,दलित, युवा समेत हर जरूरतमंद की मदद करेंगे और भारत को विकसित देश बनाने के मार्ग में आगे बढ़ेंगे!फिलहाल इस समय अवनीश उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े प्रतिष्ठित  न्यूज़ चैनल भारत समाचार का अहम हिस्सा है।

जिनको कानपुर ब्यूरो हेड की जिम्मेदारी मिली हुई है। जिसमें वह निष्पक्ष और निडर होकर जनता के मुद्दों को सरकार तक पहुंचाते हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।