बहादुर बेटियां फाउंडेशन ने 13 वें दिन बालिकाओं का आने वाले भविष्य के लिए किया जागरूक।
- बहादुर बेटियां फाउंडेशन समर के 13वें दिन बच्चों को जीवन में योग का महत्व समझाया गया
हरदोई। नघेटा रोड स्थित आर -आर इंटर कॉलेज मे आयोजित समर कैंप के 13वें दिन गीता गुप्ता ने बालिकाओं को अपने मन, मस्तिष्क एवं शरीर को स्वस्थ रखने हेतु विभिन्न योगासनों को करके भी समझाया।
सभी शिक्षको ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हे आने वाले भविष्य के लिए बताया की बेटियों को किस प्रकार आत्मनिर्भर, स्वावलम्बी सशक्त बनाने के लिए उन्होंने समर कैंप की उपयोगिता और बेटियों के लिए यह स्वर्णिम अवसर की विशेषता को समझाते हुए बहादुर बेटियां फाउंडेशन की प्रशंसा की।
बहादुर बेटियां फाउंडेशन की संस्थापक कुसुम लता रेशमा गुप्ता व सरंक्षक डॉक्टर चित्रा मिश्रा ने बच्चों से कहा कि हम लोग आप बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मेहनत करते आ रहे हैं और करते रहेंगे, जिससे बालिकाएं अपने आप में आत्मनिर्भर बन सके ।
समय कैम्प में ब्यूटीशियन मे शिखा बाजपेई, माधवी श्रीवास्तव कलश सज्जा व पारंपरिक चौक, मार्शल आर्ट में हर्ष, क्राफ्ट में अमिता गुप्ता, योग में गीता गुप्ता, डांस में अंकित मिश्रा ने और मेहंदी में शबेनूर ने अपने-अपने बच्चों को अपना विषय सिखाया ।
समर कैंप में मुख्य रूप से सुधीर कुमार यादव एडवोकेट,माधवी श्रीवास्तव, नीलम जिंदल, गीता गुप्ता, शैलेंद्री पाल, आभा श्रीवास्तव, आशा वाजपेई, कविता श्रीवास्तव, ममता गुप्ता , योगिता गुप्ता, नीतू गुप्ता, अमन नागर सुमुख्य रूप से उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?