Bahraich: कलियुगी बेटे ने अपनी मां का गला दबाकर कर दी हत्या, इलाके में सनसनी

पत्नी की चीख सुनकर वह बचाने दौड़े तो काफी देर तक पुत्र जयकरन गले को दाबे रहा इसके बाद झटके से धकेल दिया, जिससे गुलाबा देवी बेदम होकर जमीन पर गिर गई।

Sep 28, 2024 - 20:08
 0  86
Bahraich: कलियुगी बेटे ने अपनी मां का गला दबाकर कर दी हत्या, इलाके में सनसनी

Bahraich News INA.
बहराइच में एक कलियुगी बेटे ने अपनी मां का गला दबाकर उनकी हत्या कर दी. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिले के खैरीघाट थाना अंतर्गत ग्राम धनावा निवासी रंगी लाल अपनी पत्नी और बेटों के साथ गांव में रहते है। लेकिन कुछ दिनों से रंगी लाल के घर में पारिवारिक मामलों को लेकर विवाद चल रहा है। इस विवाद के चलते आए दिन घर में कलह होती रहती है। शुक्रवार रात को 11:30 बजे के आसपास पुत्र जयकरन ने पारिवारिक मामलों को लेकर तेज आवाज में विवाद शुरू कर दिया। पुत्र जयकरन की बातों का मौके पर मौजूद पत्नी गुलाबा देवी (75) ने विरोध किया यही बात जयकरन को नागवार गुजरी इसके बाद मां बेटे के बीच कहासुनी के दौरान पुत्र जयकरन ने गुलाबा देवी का गला दबा दिया।

Also Read: Hardoi : कब्जे और पैमाइश की शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो- जिलाधिकारी

पत्नी की चीख सुनकर वह बचाने दौड़े तो काफी देर तक पुत्र जयकरन गले को दाबे रहा इसके बाद झटके से धकेल दिया, जिससे गुलाबा देवी बेदम होकर जमीन पर गिर गई। रंगीलाल का कहना है कि आनन-फानन में वह पत्नी को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पति रंगी लाल ने रात में ही बेटे द्वारा पत्नी की हत्या किए जाने की सूचना पुलिस को दे दी। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पिता द्वारा पुत्र पर हत्या का आरोप लगाया गया है. रंगीलाल ने बताया कि उसके तीन बेटे हैं लेकिन लेकिन परिवार की संपत्ति व अन्य मामलों को लेकर तीनों आपस में आए दिन विवाद करते रहते हैं। रंगलाल ने बताया कि विवाद से बचने के लिए उसके दो बेटे कमाने के लिए परदेस चले गए हैं जबकि घर पर बड़ा बेटा जयकरन रहता है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow