Hardoi News: सोलर पम्प हेतु कृषकों के द्वारा की गयी बुकिंग 23 सितम्बर को कन्फर्म किया जायेगाः-डॉ0 नन्द किशोर
सोलर पम्प की बुकिंग कन्फर्म कराने की प्रक्रिया पूर्णतया पारदर्शी एवं ऑनलाइन है।
हरदोई। उप निदेशक कृषि डॉ0 नन्द किशोर ने बताया है कि जनपद में प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पी०एम० कुसुम) योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत कषकों द्वारा अद्यतन तक विभिन्न क्षमता वाले सोलर पम्प की बुकिंग विभागीय वेबसाइट पर की गयी है। कृषकों के द्वारा की गयी बुकिंग 23 सितम्बर 2024 को कन्फर्म किया जायेगा, जिसके मैसेज पूर्व की भाँति सम्बन्धित कृषक/लाभार्थियों के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर ऑनलाइन प्रेषित किये जायेगें।
उन्होंने कृषक बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि आप द्वारा की गयी बुकिंग के कन्फर्म होने का मैसेज एस०एम०एस० के माध्यम से कृषक के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होने के बाद अवशेष कृषक अंश की धनराशि ऑनलाइन अथवा पोर्टल से चालान जनरेट कर इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में जमा कर सकते है। निर्धारित अवधि में कृषक अंश की धनराशि न जमा होने पर टोकन मनी रू0 5000.00 जब्त हो जायेगी। यदि किसी अनजान व्यक्ति द्वारा अवशेष कृषक अंश धनराशि जमा करने हेतु कृषकों को फोन किया जाता है अथवा अधिक छूट देने की बात कही जाती है तो कृषक भाई उनके बहकावे में न आये।
सोलर पम्प की बुकिंग कन्फर्म कराने की प्रक्रिया पूर्णतया पारदर्शी एवं ऑनलाइन है। सोलर पम्प सम्बन्धी धोखाधड़ी से बचने के लिये एवं सोलर पम्प सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करने हेतु विकासखण्ड स्तर पर राजकीय कृषि बीज भण्डार एवं जनपद स्तर पर उप कृषि निदेशक, निकट बिलग्राम चुंगी हरदोई कार्यालय में सम्पर्क करे ।
What's Your Reaction?









