हरदोई न्यूज़: जान को जोखिम में डालकर नाव से जाने को मजबूर बच्चे, पुलिया टूटने से स्कूल जाने वाले बच्चे व ग्रामीणों को हो रही परेशानी, प्रशासन को है अनहोनी का इंतजार।
- दयालपुर नाऊपुरवा कि पाइप वाली पुलिया टूटने से स्कूल जाने वाले बच्चे व ग्रामीणों को हो रही परेशानी, जान को जोखिम में डालकर नाव से जाने को मजबूर , एक बार नाव पलट गई ग्रामीणों कि मदद से बच्चों को बचाया गया डूबने से प्रशासन को है अनहोनी का इंतजार।
हरपालपुर / हरदोई। विकासखंड हरपालपुर के ग्राम पंचायत दयालपुर के गांव नाऊपुरवा व दयालपुर के बीच में बनी पाइप वाली पुलिया एक वर्ष पहले बाढ़ आने से बह गई थी। ओर स्कूल के बच्चों व ग्रामीणों व व्यापारियों का आना-जाना बंद हो गया था। लगातार बढ़ रही बाढ़ से बच्चों व ग्रामीणों को आने जाने में नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार विकासखंड हरपालपुर के दयालपुर व नाऊपुरवा का बाढ़ आने से संपर्क टूट गया है। ओर नाव के सहारे बच्चे व ग्रामीण उधर से उधर होकर अपने कार्य के लिए जाने को मजबूर है। आर एन सिंह इंटर कालेज के प्रबंधक अमित सिंह ने बताया कि एक बार से पहले बाढ़ आने पर पाइप वाली पुलिया टूट गई थी तहसील प्रशासन ने संज्ञान भी लिया था और पुलिया को बनवाने के लिए भी कहा गया था मगर दोबारा व तीसरी बार बाढ़ आ गई मगर पुलिया नहीं बन पाई बच्चे अपनी जान को हथेली में रखकर नाव पर सवार होकर स्कूल आने को मजबूर हैं।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: पुलिस कार्यालय शिकायत करने आई महिला ने काटा हंगामा, उठाया ऐसा कदम, 2019 से महिला का पति है लापता।
विद्यालय के मास्टर सत्यम कुमार का कहना है कि कटियारी क्षेत्र में बाढ़ की संभावना 6 से 7 महीने रहती है। ओर हमें और बच्चों को ग्रामीणों को काफी समस्या झेलनी पड़ रही है। पुलिया का निर्माण न होने के कारण से आए दिन अनहोनी का डर लगा रहता है प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। लगातार प्रशासन को जानकारियां दी गई मगर प्रशासन को बच्चों की मजबूरियां व ग्रामीणों की मजबूरियां दिखाई नहीं दे रही हैं।
ग्रामीणों ने बताया है कि क्षेत्र में पुलिया न बनने से हम लोगों को काफी समस्या जलने पड़ती है एक बार बच्चे नाव पर सवार होकर बीच धार में पहुंच गए थे ओर नाव पलट गई थी ओर ग्रामीणों की मदद से उन बच्चों को बचाया गया और नाव को सही किया गया हरदोई का प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है। इसीलिए प्रशासन पुलिया का निर्माण कार्य नहीं कर रहा है।
What's Your Reaction?