संचारी रोग नियंत्रण अभियान से जुड़े सभी विभाग कार्य योजना तैयार कर लगनतापूर्वक करें कार्य: डीएम

Jun 21, 2024 - 16:00
 0  21
संचारी रोग नियंत्रण अभियान से जुड़े सभी विभाग कार्य योजना तैयार कर लगनतापूर्वक करें कार्य: डीएम

मऊ। डीएम प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवम् दस्तक अभियान तथा जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा।

इसी अभियान के दौरान दिनांक 11 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत मच्छरों के प्रजनन एवं घनत्व की स्थिति की सतत् निगरानी तथा घरों के अंदर जाकर मच्छरों के प्रजनन अनुकूल स्थितियों की जांच की जाएगी।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने इस अभियान से जुड़े सभी विभागों को अपनी अपनी कार्य योजना तैयार कर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ पेयजल हेतु उथले हैंड पंप को लाल रंग से चिन्हीकरण करें। जिलाधिकारी ने नालियों की साफ सफाई, जल भराव की समस्या का निस्तारण एवं ग्राम वासियों के सहयोग से श्रमदान द्वारा झाड़ियां की कटाई तथा आबादी के बीच वाले तालाबों को प्रदूषण मुक्त रखने हेतु निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने शौचालय के प्रयोग के विषय में लोगों को जागरूक करने को कहा।

इसके अलावा जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र में विशेष बैठक बुलाकर 5 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों में दस्त रोग के संरक्षण की रोकथाम पर चर्चा करने हेतु निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने दस्तक अभियान के तहत कुपोषित बच्चों की पहचान करने एवं उनके उपचार के भी  निर्देश दिए।

उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान से जुड़े सभी संबंधित अधिकारियों को लगनतापूर्वक कार्य करते हुए जनपद को अच्छी रैंकिंग में रखने के निर्देश दिए। शासी निकाय की बैठक के दौरान टीकाकरण में अर्बन मऊ की स्थिति खराब पाए जाने पर जिलाधिकारी ने इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा महिला एवयरनेस में रतनपुरा की प्रगति खराब पाए जाने पर संबंधित अधिकारी को स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। 

विकासखंड रतनपुरा में किसी भी आशा को कंगारू मदर केयर के बारे में जानकारी न होने पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को इसके बारे में आशाओं को जानकारी उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव एवं जननी सुरक्षा योजना, टीका कार्यक्रम, परिवार नियोजन सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की एवं जिस बिंदु पर स्थिति खराब पाई गई उसके सुधार हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी नंद कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं डॉक्टर उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।