Sambhal News: सम्भल में दलित नेता का भड़काऊ बयान- सीएम को कहे अपशब्द, अल्पसंख्यकों को उकसाया।
दलित मुस्लिम एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष भीकम सिंह भारती ने कहा कि बहराइच में शासन प्रशासन ने सांप्रदायिक ....

रिपोर्ट- उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल में दलित नेता ने भड़काऊ बयान दिया है बहराइच में सरकार पर सांप्रदायिक संघर्ष कराने का आरोप लगाया है। सीएम को भी अपशब्द कहे हैं साथ ही अल्पसंख्यकों को उकसाया है।
दलित मुस्लिम एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष भीकम सिंह भारती ने कहा कि बहराइच में शासन प्रशासन ने सांप्रदायिक संघर्ष कराया। बहराइच में अल्पसंख्यकों के बच्चे छ:दिन से भूखे हैं बहुसंख्यक अल्पसंख्यकों पर हमले की तैयारी में हैं। मृतक रामगोपाल मिश्रा ने अल्पसंख्यक के घर से धार्मिक हरा झंडा उतार कर भगवा झंडा लगाया जिस पर उसे गोली मारी गई।
Also Read- Sambhal News: हाजी रफतउल्लाह को कुंदरकी से बसपा प्रत्याशी बनाए जाने पर जताया आभार।
प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रशासन ने दोबारा सत्ता पाने के लिए दंगा कराया। दलित नेता ने सीएम पर बहराइच और प्रदेश जलाने का आरोप लगाया। वहीं अल्पस़ख्यकों को उकसाते हुए कहा कि सरकार अल्पसंख्यक को डराएगी तो अल्पसंख्यक जबाब देगा। दलित नेता ने बीजेपी और आरआरएस को सबसे बड़ा आतंकवादी संगठन बताया। वहीं सम्भल में हाईकोर्ट के आदेश पर अल्पसंख्यक बस्ती से मकान खाली कराने पर भी दलित नेता ने सवाल खड़ा किया है।
What's Your Reaction?






