Rae Bareilly Murder Case: पेट से लेकर सीने तक 12 से ज्यादा वार किये, बेरहमी से की सराफा व्यवसायी के बेटे की हत्या

यह हत्या इतनी बेरहमी से की गई, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसकी आंत तक बाहर निकल आई थी। आरोपी सराफा व्यवसायी किसी बात से इतना ज्यादा चिढ़े थे कि उसकी क्रूरतम तरीके से हत्या की गई।

Oct 19, 2024 - 20:30
 0  39
Rae Bareilly Murder Case: पेट से लेकर सीने तक 12 से ज्यादा वार किये, बेरहमी से की सराफा व्यवसायी के बेटे की हत्या

चाकू से गला भी रेता, शरीर पूरी तरह से चाकू से छलनी हालत में मिला, लोगों में आक्रोश बढ़ा, आरोपियों के एनकाउंटर के सुर जोरों पर

Rae Bareilly News INA.
रायबरेली में सराफा व्यवसायी के बेटे की बेरहमी से हत्या कर देने के मामले में व्यवसायियों से लेकर आम लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला। सभी आरोपियों के एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं। झाड़ियों में पड़े व्यवसायी के शव को जब पुलिस ने बाहर निकाला तो उसका शरीर पूरी तरह से चाकू से छलनी किया गया था। गला चाकू से रेता गया था साथ ही पेट से लेकर सीने तक में 12 से ज्यादा वार किए गए थे। उसकी हत्या इतनी बेरहमी से की गई, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसकी आंत तक बाहर निकल आई थी। आरोपी सराफा व्यवसायी किसी बात से इतना ज्यादा चिढ़े थे कि उसकी क्रूरतम तरीके से हत्या की गई। जैसे ही शव मिलने की जानकारी हुई वैसे ही घटनास्थल पर व्यापारियों व क्षेत्रीय लोगों का मजमा जुट गया। शव देखकर हर कोई हैरान और स्तब्ध था। सीओ डलमऊ अरुण कुमार नौहवार कहते हैं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के मदारीगंज निवासी शोभित कौशल (21) पुत्र राकेश कौशल नगर के हनुमान मंदिर के पास सराफा की दुकान चलाता था। शुक्रवार की दोपहर बाद करीब एक बजे एक एक युवक उसकी दुकान पर पहुंचा। इसके बाद बुलेट बाइक से शोभित को अपने साथ लेकर कहीं चला गया।

कुछ देर बाद युवक उसकी बाइक से ही दुकान पर आया और चोरी करने की नीयत से चाभी से दुकान का शटर खोलने लगा। वह शोभित से ही चाभी लेकर दुकान पहुंचा था। इस दौरान शोभित के पिता राकेश वहां पहुंच गए और युवक को चोरी करते हुए पकड़ लिया। इसके बाद राकेश ने युवक को पुलिस के सुपुर्द करते हुए बेटे के अपहरण की आशंका जताते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने पिता की तहरीर पर ऊंचाहार क्षेत्र के ही नेवादा मजरे सांवापुर निवासी धर्मेंद्र सरोज व उसके साथी नाम पता अज्ञात के खिलाफ बेटे का अपहरण करने का केस दर्ज किया था। पुलिस व्यवसायी की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने धर्मेद्र और उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। शनिवार की सुबह आठ बजे आरोपियों की निशानदेही पर ही पुलिस ने रायबरेली और प्रतापगढ़ जिले की सीमा पर शारदा सहायक नहर के सरपतहा पुल के पास झाड़ियों में से सराफा व्यवसायी का शव बरामद कर लिया। चाकू से व्यवसायी का गला रेता गया था साथ ही उसके पेट के पास चाकू से कई वार किए गए थे। सराफा व्यवसायी की हत्या से आक्रोशित व्यापारियों और परिजनों ने कस्बे के कोतवाली चौराहे पर लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एनकाउंटर की मांग की। बवाल बढ़ने पर अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा, सीओ अरुण कुमार नौहवार, सीओ सदर अमित सिंह के अलावा कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। बावजूद इसके व्यापारी व परिजन पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। लगभग दो घंटे तक हाईवे पर हंगामा चलता रहा। व्यापारी डीएम को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़े रहे। इस दौरान पूर्व विधायक अजयपाल सिंह मौके पर पहुंचे।

उन्होंने व्यापारियों को समझाया। एएसपी व एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने हत्यारोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा। इसके बाद व्यापारी सड़क से हटे और पूर्व विधायक के साथ कोतवाली पहुंचे। अधिकारियों के साथ बैठकर वार्ता की। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा का कहना है कि अपहरण के बाद सराफा व्यवसायी का कत्ल किया गया है। जिस तरह व्यवसायी का कत्ल हुआ है, उससे आशंका है कि यह घटना प्रेम-प्रसंग के चलते हुई है। घटना में शामिल धर्मेंद्र और उसे साथी गुलाब से पूछताछ कर अन्य हत्यारोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में विधायक डॉक्टर मनोज पाण्डेय ने फ़ोन के माध्यम से गृह सचिव से संवाद कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही। फिलहाल इस घटना को लेकर लोगों में काफी उबाल है और शरीर पर चाकुओं से कई वार किए जाने की जानकारी के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के सुर जोर शोर से उठने लगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow