Sambhal : जींस फैक्ट्री मालिकों की रोज़ी-रोटी पर संकट, प्रशासन सख्त – बिना परमिशन और NOC नहीं चलेगी एक भी फैक्ट्री

बैठक में प्रदूषण विभाग, बिजली विभाग, जीएसटी और भूगर्भ विभाग के अफसर मौजूद रहे। सभी विभागों ने अपनी-अपनी शर्तें रखते हुए साफ किया कि फैक्ट्री मालिकों को नियमों का पालन करना ही

Sep 17, 2025 - 19:20
 0  112
Sambhal : जींस फैक्ट्री मालिकों की रोज़ी-रोटी पर संकट, प्रशासन सख्त – बिना परमिशन और NOC नहीं चलेगी एक भी फैक्ट्री
मिंजार, फैक्ट्रीमलिक

Report : उवैस दानिश, सम्भल

जिले में चल रही जींस फैक्ट्रियों को लेकर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। अब कोई भी फैक्ट्री बिना परमिशन और एनओसी (NOC) के संचालित नहीं हो सकेगी। बुधवार को सम्भल सदर की नई तहसील सभागार में हुई अहम बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जींस फैक्ट्री आबादी से कम से कम 500 मीटर की दूरी पर ही लगाई जाएगी। यदि फैक्ट्री इस नियम का पालन नहीं करती है, तो मशीनों पर ताले जड़ दिए जाएंगे।

बैठक में प्रदूषण विभाग, बिजली विभाग, जीएसटी और भूगर्भ विभाग के अफसर मौजूद रहे। सभी विभागों ने अपनी-अपनी शर्तें रखते हुए साफ किया कि फैक्ट्री मालिकों को नियमों का पालन करना ही होगा। फैक्ट्री मालिकों से कहा गया कि वे अपने सभी जरूरी कागज़ात पूरे करें, तभी संचालन की अनुमति दी जाएगी। इसमें जीएसटी रजिस्ट्रेशन, पानी और बिजली का वैध कनेक्शन, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी सहित कई दस्तावेज शामिल हैं।सुधीर कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट

प्रशासन की सख्ती से फैक्ट्री मालिकों में हड़कंप मच गया है। सम्भल में जींस का कारोबार हजारों लोगों के रोज़गार का साधन है। प्रशासन के इस निर्णय के बाद फैक्ट्री मालिकों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। बैठक में शामिल करीब 30 से 35 फैक्ट्री मालिकों ने प्रशासन से समय मांगा। उनका कहना था कि अचानक सख्ती से उनके परिवारों और मजदूरों का रोज़गार पूरी तरह बर्बाद हो जाएगा। कई फैक्ट्री मालिकों ने गुहार लगाई कि उन्हें नियम पूरे करने के लिए कुछ समय दिया जाए।

हालांकि, प्रशासन ने साफ कर दिया कि कानून सबके लिए बराबर है और किसी भी गैरकानूनी फैक्ट्री को चलने नहीं दिया जाएगा। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि प्रदूषण और सुरक्षा के मानकों से समझौता नहीं होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई फैक्ट्री बिना परमिशन और एनओसी के चलती पाई गई, तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

इस सख्ती से सम्भल के जींस कारोबार पर बड़ा असर पड़ने की संभावना है। यदि नियम पूरे नहीं हुए, तो कई फैक्ट्रियों पर ताले लग सकते हैं, जिससे हजारों मजदूर बेरोज़गार हो जाएंगे। फैक्ट्री मालिकों को अब प्रशासन की शर्तें पूरी करने के लिए तेजी से कदम उठाने होंगे, वरना सम्भल का जींस उद्योग बड़े संकट में आ सकता है।

Also Click : Baitul : आजादी के 75 सालों बाद भी ग्रामीण तरस रहे पक्की सड़क के लिए, भाजपा के खोखले विकास के दावों की खुल रही पोल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow