Sambhal : सस्ती शोहरत के लिए दिया जा रहे हैं ऐसे बयान: धर्मगुरु
मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती आलम रजा नूरी ने कहा है कि सस्ती शौहरत के लिए इस तरह के बयान दिए जाते हैं उन्होंने बयान को न देख कर बयान का बायकाट करने की अपील की।

Sambhal News INA.
यति नरसिंहानंद के विवादित बयान पर सम्भल में मुस्लिम धर्मगुरु का गुस्सा फूटा है उन्होंंने यति नरिसंहानंद जैसे लोगों को जेल में होने तथा घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती आलम रजा नूरी ने कहा है कि सस्ती शौहरत के लिए इस तरह के बयान दिए जाते हैं उन्होंने बयान को न देख कर बयान का बायकाट करने की अपील की। वहीं कहा कि ऐसे लोगों का घर जेल में होना चाहिए उनके घर पर बुलडोजर चले। धार्मिक भावनाएं भड़काने वालों के खिलाफ सरकार बिल लाए तथा कड़ी कार्यवाही करे।
रिपोर्ट: उवैस दानिश, सम्भल
What's Your Reaction?






