सम्भल आईएनए न्यूज़: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, पिता ने चार के खिलाफ दी तहरीर। 

Aug 31, 2024 - 14:22
 0  527
सम्भल आईएनए न्यूज़: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, पिता ने चार के खिलाफ दी तहरीर। 

रिपोर्ट- उवैस दानिश

सम्भल जिले के सम्भल थाना क्षेत्र अंतर्गत कबीर की सराय में शमसान के पास एक 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने वही के चार लोगों के विरुद्ध कार्यवाही में लगी है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।

इसे भी पढ़ें:- सम्भल आईएनए न्यूज़: मुसलमान के चोले में आ गए हैं बुरे लोग, जुल्म करके धर्म नहीं फैलाया जा सकता। 

मिली जानकारी के मुताबिक कबीर की सराय में शनिवार की सुबह शमशान के पास एक शव मिलने की सूचना मिली तो लोग पहुंचे तो शव की पहचान अमीरचंद्र निवासी कबीर की सराय 30 वर्षीय के रूप में हुई। परिजनों ने ईट सिर पर मारकर व गला दबाकर मारने का चार लोगों पर आरोप लगाया है। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ जारी है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारण की पुष्टि हो सकेगी।

एएसपी सम्भल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।