सम्भल आईएनए न्यूज़: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, पिता ने चार के खिलाफ दी तहरीर।
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल जिले के सम्भल थाना क्षेत्र अंतर्गत कबीर की सराय में शमसान के पास एक 30 वर्षीय युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने वही के चार लोगों के विरुद्ध कार्यवाही में लगी है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।
इसे भी पढ़ें:- सम्भल आईएनए न्यूज़: मुसलमान के चोले में आ गए हैं बुरे लोग, जुल्म करके धर्म नहीं फैलाया जा सकता।
मिली जानकारी के मुताबिक कबीर की सराय में शनिवार की सुबह शमशान के पास एक शव मिलने की सूचना मिली तो लोग पहुंचे तो शव की पहचान अमीरचंद्र निवासी कबीर की सराय 30 वर्षीय के रूप में हुई। परिजनों ने ईट सिर पर मारकर व गला दबाकर मारने का चार लोगों पर आरोप लगाया है। पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ जारी है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारण की पुष्टि हो सकेगी।
#सम्भल
संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव
पिता ने चार लोगों के खिलाफ दी तहरीर
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम
थाना कोतवाली के कबीर सराय की घटना।@sambhalpolice pic.twitter.com/7oJSpbvjBU — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) August 31, 2024
एएसपी सम्भल
What's Your Reaction?