Sambhal : यूपी समेत 12 राज्यों में SIR लागू करने पर भड़के सांसद बर्क, कहा- वोट काटने की साजिश है

बर्क ने आरोप लगाया कि SIR लागू होने से समाजवादी पार्टी के वोट काटे जाने की आशंका बढ़ गई है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब चुनाव आयोग को निष्पक्ष रहना चाहिए, तो फिर

Oct 28, 2025 - 23:12
 0  76
Sambhal : यूपी समेत 12 राज्यों में SIR लागू करने पर भड़के सांसद बर्क, कहा- वोट काटने की साजिश है
जियाउर्रहमान बर्क, सपा सांसद सम्भल

Report : उवैस दानिश, सम्भल

समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने यूपी समेत देश के 12 राज्यों में SIR (Systematic Information Revision) लागू किए जाने पर कड़ा विरोध जताया है। सांसद ने कहा कि विपक्ष के विरोध के बावजूद चुनाव आयोग ने जबरदस्ती SIR लागू किया, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक कदम है।

बर्क ने आरोप लगाया कि SIR लागू होने से समाजवादी पार्टी के वोट काटे जाने की आशंका बढ़ गई है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब चुनाव आयोग को निष्पक्ष रहना चाहिए, तो फिर उसे विपक्षी दलों के वोट काटने की जरूरत क्यों महसूस हो रही है? सांसद ने बताया कि सम्भल में पहले भी हजारों लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गलत तरीके से गायब कर दिए गए थे। उन्होंने कहा कि यह काम बीएलओ स्तर पर धांधली के जरिए किया गया था, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बर्क ने कहा कि अब पीडीए प्रहरी टीम ऐसे गलत तरीके से वोट काटने की कार्रवाइयों पर नजर रखेगी और जनता के मताधिकार की रक्षा करेगी। सांसद ने चुनाव आयोग से मांग की कि वह विपक्ष के सुझावों को नजरअंदाज न करे और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करे।

Also Click : Lucknow : छठ महापर्व पर नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग की ऐतिहासिक उपलब्धि — सोशल मीडिया पर #SwachhaUPCities और #NagarVikas बने ट्रेंडिंग विषय

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow