Deoband: यति नरसिंहानंद के विरुद्ध कार्रवाई की मांग, मदनी ने गृहमंत्री को लिखा पत्र

मौलाना महमूद ने पत्र में यह भी लिखा कि यति नरसिंहानंद नफरत फैलाने वाले व्यक्ति हैं, जो इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ लगातार जहर उगलने का काम कर रहे हैं।

Oct 4, 2024 - 21:14
 0  43
Deoband: यति नरसिंहानंद के विरुद्ध कार्रवाई की मांग, मदनी ने गृहमंत्री को लिखा पत्र

Deoband News INA.

जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद मौलाना महमूद मदनी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती द्वारा पैगंबर मोहम्मद की शान में की गई अपमानजनक टिप्पणियों की शिकायत की है। साथ ही आपत्तिजनक वीडियो को सोशल मीडिया से हटवाए जाने और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

Also Read: Bijnor: नगीना सांसद ने जिला अस्पताल में की मरीजो से मुलाकात

मौलाना महमूद मदनी ने पत्र में गृहमंत्री अमित शाह से यति नरसिंहानंद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए इसे राष्ट्रीय अखंडता के लिए एक गंभीर खतरा करार दिया। मौलाना महमूद ने पत्र में यह भी लिखा कि यति नरसिंहानंद नफरत फैलाने वाले व्यक्ति हैं, जो इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ लगातार जहर उगलने का काम कर रहे हैं। लेकिन इस बार नरसिंहानंद ने सभी हदों को पार कर दिया है।इस हरकत को किसी भी स्थिति में नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। मदनी ने कहा कि यह बयान न केवल मुसलमानों की भावनाओं का अपमान है, बल्कि यह एक सोची-समझी योजना के तहत सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश है। उन्होंने गृहमंत्री से इस आपत्तिजनक वीडियो को बिना देरी किए सोशल मीडिया से हटवाए जाने और यति नरसिंहानंद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow