Deoband: मन को स्वच्छ व शक्तिशाली बनाकर घर को बनाए मंदिर: बीके उर्मिला

शुक्रवार को रणखंडी मार्ग स्थित एक बैंक्वेट हाल में आयोजित कार्यक्रम में बीके उर्मिला दीदी ने घर को मंदिर बनाने के टिप्स दिए। कहा कि सभी चाहते हैं हमारा घर मंदिर बने घर तो मंदिर बन सकता है, पर मंदिर में देवता रहते हैं।

Sep 27, 2024 - 23:37
 0  11
Deoband: मन को स्वच्छ व शक्तिशाली बनाकर घर को बनाए मंदिर: बीके उर्मिला

Deoband News INA.

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय (शिवचौक शाखा) द्वारा आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें माउंट आबू से पधारीं बीके उर्मिला ने घर को मंदिर कैसे बनाए विषय पर जानकारी दी। कहा कि हम सबको अपने मन को स्वच्छ एवं शक्तिशाली बनाना होगा। शुक्रवार को रणखंडी मार्ग स्थित एक बैंक्वेट हाल में आयोजित कार्यक्रम में बीके उर्मिला दीदी ने घर को मंदिर बनाने के टिप्स दिए। कहा कि सभी चाहते हैं हमारा घर मंदिर बने घर तो मंदिर बन सकता है, पर मंदिर में देवता रहते हैं। लेकिन हम सब आज क्रोध, चिड़चिड़ापन, लड़ाई और नफरत से भर गए।

Also Read: Deoband: लकड़ी ठेकेदार से 44 हजार रुपये की लूट, मारपीट में दो घायल, पुलिस जांच में जुटी

घर को मंदिर बनाना है तो हमें खुद को बदलना होगा। इसके लिए सभी को इन बुराईयों को त्यागने के लिए दृद्ध संकल्प लेना होगा। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने कहा कि यदि हम अभी बच्चों को रामायण महाभारत गीता आदि का पाढ़ करने की आदत डालेंगे तो हमारा घर मंदिर बन सकता है। त्रिवेणी शुगर मिल के यूनिट हेड पुष्कर मिश्रा ने कहा कि आज से ही स्वंय और परिवार को क्रोध मुक्त करने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में वंशिका ने स्वागत नृत्य पेश किया। इसमें बीके संगीता, बीके पिंकी, बीके पारुल, हिमांशी, सेठ कुलदीप, राजीव गोयल, अश्विनी गर्ग, विनय कुच्छल आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow