हरदोई न्यूज़: 07 से 21 अगस्त तक किया जायेगा नि:शुल्क खाद्यान्न का वितरण।
हरदोई। जिला पूर्ती अधिकारी ने बताया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 योजनान्तर्गत माह अगस्त, 2024 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न को अन्त्योदय कार्डधारकों को 14 कि० ग्रा० गेहूँ, 19 कि०ग्रा० चावल, 02 कि०ग्रा० अवशेष बाजरा उपलब्धतानुसार (कुल 35 कि०ग्रा० प्रति कार्ड) व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 02 कि०ग्रा० गेहूँ, 02 कि०ग्रा० चावल, 01 कि०ग्रा० अवशेष बाजरा उपलब्धतानुसार (कुल 05 कि०ग्रा0प्र० प्रति यूनिट) का निःशुल्क वितरण 07 अगस्त से 21 अगस्त 2024 के मध्य वितरण कराया जायेगा।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: ओ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए 12 अगस्त तक करे आवेदन।
उन्होंने समस्त राशन कार्डधारकों से कहा है, कि निःशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करने से पूर्व अपने राशन कार्ड के समस्त यूनिटों की ई-के०वाई०सी० अपनी स्वंय की उचित दर दुकान से अवश्य कराये, ताकि आपकों निःशुल्क खाद्यान्न का लाभ मिलता रहें। खाद्यान्न के वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विक्रेता अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमातक (खाद्यान्न व बाजरा) पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन कर सकेंगे। उक्त योजनान्तर्गत वितरण की अन्तिम तिथि 21 अगस्त 2024 होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाईल ओ०टी०पी० वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा।
What's Your Reaction?