Udham Singh Nagar News: होम्योपैथिक शिविर में नि:शुल्क दवाइयां वितरत की गई। 

विद्यालय को स्टैंड, बैनर, आयुर्विध्या से सम्बन्धित पैंपलेट व पेन ड्राइव (होम्योपैथी सम्बन्धित जानकारी) दी गई...

Oct 22, 2024 - 16:10
 0  33
Udham Singh Nagar News: होम्योपैथिक शिविर में नि:शुल्क दवाइयां वितरत की गई। 

रिपोर्टर : आमिर हुसैन 

उत्तराखंड 
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी,उधम सिंहनगर,डॉ0 महेश चंद्र जोशी  के निर्देशानुसार सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज  बाजपुर  मे आयुर्विद्या शिविर आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन विद्यालय प्रबंधक कुलदीप चौधरी द्वारा औषधीय गुण रहित वृक्षारोपण के साथ किया गया।

सभी  छात्राओं को आयुष चिकित्सा ,आहार ,दिनचर्या संबंधी  साथ ही  छात्राओ हेतु आयुष संबधी चित्रकला प्रतियोगिता,योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया तथा उपस्थित छात्रो का स्वास्थ परिक्षण कर निशुल्क होम्योपैथी औषधि वितरण की गई। साथ ही स्वास्थ परिक्षण कार्ड व प्रमाण पत्र बनाए गए। विद्यालय को स्टैंड, बैनर, आयुर्विध्या से सम्बन्धित पैंपलेट व पेन ड्राइव (होम्योपैथी सम्बन्धित जानकारी) दी गई।

Also Read- Udham Singh Nagar News: सीएनजी प्लांट के विरोध में उतरे फरीदपुर के ग्रामीण।

परिसर मे स्टाफ व छात्र छात्राओ के साथ 10 औषधीय गुण रहित पैध का वितरण एव  रोपण किया गया।आयुष्मान आरोग्य मंदिर(आयुष) बाजपुर की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शिखा सम्मल ,फार्मेसिस्ट वतन कुमार एव योग अनुदेशक कुलदीप सिंह द्वारा आयोजन तथा  प्रधानाचार्या    अनमोला शर्मा एवं स्टाफ द्वारा सहयोग प्रदान किया गया ।आयुर्विघा शिविर मे 69 लाभार्थी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।