Hardoi : भारी बारिश से स्कूलों के भीतर भी जलभराव, रास्ते कटने से शिक्षण कार्य प्रभावित, बाढ़ का पानी निगल रहा बच्चों की पढ़ाई

विकासखंड सांडी के प्राथमिक विद्यालय हैदराबाद, बंजरियापुरवा, करनपुर, बरगदापुरवा, नंगपुरा और भौराजपुर में स्कूल परिसर के अंदर पानी भर गया है। इससे कक्षाओं में पढ़ाई और अन्य शैक्षिक गतिविधियां नहीं हो

Sep 8, 2025 - 16:18
 0  93
Hardoi : भारी बारिश से स्कूलों के भीतर भी जलभराव, रास्ते कटने से शिक्षण कार्य प्रभावित, बाढ़ का पानी निगल रहा बच्चों की पढ़ाई
भारी बारिश से स्कूलों के भीतर भी जलभराव, रास्ते कटने से शिक्षण कार्य प्रभावित, बाढ़ का पानी निगल रहा बच्चों की पढ़ाई

Report : अभिषेक त्रिवेदी

हरदोई के सांडी विकासखंड में भारी बारिश के कारण कई स्कूलों में जलभराव की स्थिति बन गई है। इस वजह से शिक्षण कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है। स्कूलों तक पहुंचने वाले रास्ते भी पानी के तेज बहाव से कट गए हैं, जिससे छात्रों और शिक्षकों का स्कूल पहुंचना असंभव हो गया है। प्रभावित स्कूलों के शिक्षकों को नजदीकी सुरक्षित स्कूलों में पढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान कम से कम हो।विकासखंड सांडी के प्राथमिक विद्यालय हैदराबाद, बंजरियापुरवा, करनपुर, बरगदापुरवा, नंगपुरा और भौराजपुर में स्कूल परिसर के अंदर पानी भर गया है। इससे कक्षाओं में पढ़ाई और अन्य शैक्षिक गतिविधियां नहीं हो पा रही हैं। खासकर प्राथमिक विद्यालय सबदलपुर की स्थिति सबसे गंभीर है।इस स्कूल में न केवल परिसर में पानी भरा है, बल्कि स्कूल से सटी सड़क भी पानी के तेज बहाव से कट गई है। इससे स्कूल तक आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है।जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने इस स्थिति को गंभीरता से लिया है। अधिकारियों ने प्रभावित स्कूलों के शिक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे नजदीकी सुरक्षित स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाएं।उदाहरण के लिए, प्राथमिक विद्यालय सबदलपुर के सहायक अध्यापक प्रशांत द्विवेदी ने बताया कि उनके स्कूल का पूरा स्टाफ अब प्राथमिक विद्यालय लमकन में शिक्षण कार्य कर रहा है। वहां बच्चों को उपचारात्मक शिक्षा दी जा रही है ताकि उनकी पढ़ाई का नुकसान न हो।स्थानीय लोगों और अभिभावकों का कहना है कि जलभराव की समस्या हर साल बारिश के मौसम में स्कूलों को प्रभावित करती है। कई स्कूलों की इमारतें पुरानी हैं और जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण पानी अंदर भर जाता है।इसके अलावा, स्कूलों तक जाने वाले रास्तों की मरम्मत और रखरखाव पर भी ध्यान देने की जरूरत है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो।

Also Click : Sambhal : योगी सरकार का बड़ा तोहफा- 1112 कनिष्ठ सहायकों और 22 एक्सरे टेक्नीशियनों को मिला नियुक्ति पत्र, सम्भल में 5 युवाओं को भी मिली नई जिम्मेदारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow