Hardoi: युवक की मौत के मामले में एक अन्य आरोपी गिरफ्तार
Hardoi News INA.
हरपालपुर(Harpalpur) थाना इलाके में एक युवक की शराब पिलाकर तालाब में डुबोने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते 7 सितंबर को सुरेश पुत्र वाजी निवासी गांव ललुआमऊ थाना हरपालपुर हरदोई ने शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि उसी के गांव के चमन पुत्र विनय सिंह ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके बेटे राजीव उर्फ रिंकू को ले जाकर तालाब में डुबो दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। उक्त मामले में पुलिस ने चमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
Also Read: Hardoi: दुकान में तोड़फोड़ व मारपीट करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
बता दें कि पूर्व में ही पुलिस द्वारा मामले की तफ्तीश करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर प्रकाश में सामने आए इंस्पेक्टर सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी उपरोक्त को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है। पुलिस द्वारा पूंछतांछ में इस बात का खुलासा हुआ था कि बीते 5 सितंबर को इंस्पेक्टर सिंह व चमन सिंह मृतक राजीव को अपने साथ गांव के बाहर खड़ी गाड़ी में बिठाकर चौसार बाजार ले गए। जहां पर तीनों ने मिलकर शराब पी। इसके बाद चौसार से गाड़ी में बैठकर शराब पीते हुए तीनों हरपालपुर होते हुए सवायजपुर गए, जहां मृतक राजीव ज्यादा नशा होने के कारण बेहोश हो गया। बाद इसके इंस्पेक्टर व चमन ने गाड़ी से मिरगावां होते हुए पांडेयपुरवा ले जाकर राजीव उर्फ रिंकू को तालाब में डुबो दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।
What's Your Reaction?