Hardoi: डीएम व एसपी ने भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर सुरक्षा का दिलाया भरोसा
त्योहारों नवरात्रि, दुर्गा पूजा व दशहरा सद्भावपूर्वक व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हों, इसके लिए डीएम व एसपी ने भारी पुलिस बल के साथ शहर में भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पैदल गस्त की
Hardoi News INA.
बुधवार को शहर में डीएम मंगला प्रसाद सिंह व एसपी नीरज कुमार जादौन के भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त की। त्योहारों नवरात्रि, दुर्गा पूजा व दशहरा सद्भावपूर्वक व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हों,
इसके लिए बुधवार शाम सिनेमा चौराहा से धर्मशाला रोड, मुन्ने मियां चौराहा, बिलग्राम चुंगी, लखनऊ चुंगी, सिनेमा चौराहा, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस, डीएम चौराहा आदि स्थानों पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार ने पैदल गस्त की और लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। डीएम ने कहा कि इसका उद्देश्य यह है कि शहर में शांति और सद्भाव बना रहे लोग भी इसके लिए सहयोग करें। कोई भी दुर्घटना होने पर तत्काल जानकारी दें, उन्होंने कहा कि इस समय शहर में शांति का माहौल है, इसे बनाये रखें।
What's Your Reaction?