Hardoi : रिश्वतखोरी के चलते खुलेआम संडीला मंडी में बिक रहा सड़ा हुए सेब
संडीला नगर के हरदोई रोड पर नई तहसील से करीब 300 मीटर की दूरी पर स्थित नवीन मंडी में सड़े हुए सेबों की बिक्री का धंधा अधिकारियों के रहमो करम से फल फूल रहा है सेब का कारोबार वाहिद और मेराज नाम के व्यक्तियों द्वारा संचालित किया जा रहा है जो की बाहर से रिजेक्ट सड़े हुए सेब को मंगवाकर खुलेआम छोटे दुकानदारों के हाथ सस्ते दामों में बेंच दिया जाता है
- मंडी सचिव के आंखों के सामने हो रहा आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़
Sandila Hardoi News INA.
नवीन मंडी संडीला में इन दिनों रिश्वतखोरी के चलते मंडी सचिव के आंखों के सामने आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हुए बाहर से सड़ा हुआ सेब मंगा कर खुलेआम सस्ते दामों में धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है जिस पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है यह खेल लंबे समय से चल रहा है और किसी उच्च अधिकारी के आगमन के सूचना के पूर्व ही यहां से सड़े हुए सेब की गाड़ियां हटा दी जाती है।
प्राप्त समाचार के अनुसार संडीला नगर के हरदोई रोड पर नई तहसील से करीब 300 मीटर की दूरी पर स्थित नवीन मंडी में सड़े हुए सेबों की बिक्री का धंधा अधिकारियों के रहमो करम से फल फूल रहा है सेब का कारोबार वाहिद और मेराज नाम के व्यक्तियों द्वारा संचालित किया जा रहा है जो की बाहर से रिजेक्ट सड़े हुए सेब को मंगवाकर खुलेआम छोटे दुकानदारों के हाथ सस्ते दामों में बेंच दिया जाता है सड़ा हुआ सेब ट्रक, डीसीएम , पिकअप गाड़ियों से बाहर से लाया जाता है जिसकी मंडी में बिक्री की जाती है नाम न छापने के शर्त पर एक ग्राहक के द्वारा बताया गया कि इस सड़े हुए सेब की बिक्री के एवज में मंडी के किसी अधिकारी को मोटी रकम दी जाती है खास बात यह है कि यह सब खेल मंडी समिति के अधिकारियों के नजरों के सामने खेला जा रहा है परंतु इन अधिकारियों को यह कृत्य दिखाई नहीं पड़ रहा है मिली भगत कर जनता के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़ आखिर कब तक फलता फूलता रहेगा।
रिपोर्ट: मुकेश सिंह
What's Your Reaction?









