हरदोई: मारपीट करने के मामले में एक गिरफ्तार

हरदोई।
कोतवाली देहात थाना इलाके की पुलिस ने बीते 22 अगस्त को एक महिला द्वारा की गई शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने बताया था कि उसके ससुरालीजनों द्वारा पीड़िता के घर आकर मारपीट की गई थी। पुलिस ने इस मामले में मोहित, शोभित, विनोद सहित अज्ञात व्यक्तियों के विरुध्द मुकदमा दर्ज किया था। शनिवार को पुलिस ने मोहित विश्वकर्मा पुत्र विनोद निवासी न्यू धीयर महोलिया कोतवाली देहात हरदोई को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
What's Your Reaction?






