हरदोई: लूट के मामले में एक गिरफ्तार
अतरौली-हरदोई।
कोतवाली थाना इलाके की पुलिस ने लूट के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनू गौतम पुत्र भूधर निवासी बसमतपुर मवई थाना माल लखनऊ, गोलू गौतम पुत्र देवी प्रसाद निवासी गांव किरला थाना अतरौली हरदोई व रजनीश पुत्र कमलेश निवासी माधौनग थाना अतरौली हरदोई द्वारा गिरोह बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त में से अभियुक्त गोलू गौतम को गिरफ्तार कर लिया है जबकि शेष अभियुक्तों की तलाश अभी जारी है।
What's Your Reaction?