Hardoi : सांडी थाने में गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त को दबोचा
पुलिस ने इस मामले में थाना सांडी पर मुकदमा संख्या 537/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम दर्ज किया था। अभियुक्त और उसके साथी लंबे समय से फरार चल रहे थे। विशे
हरदोई जिले के सांडी थाने की पुलिस ने गैंगस्टर अधिनियम के तहत वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई संगठित अपराधों पर लगाम कसने के प्रयास का हिस्सा है। अभियुक्त दिवजीत उर्फ कुक्कू उर्फ पिंटू पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र ग्राम रुकन पुर थाना मधौगंज का रहने वाला है। वह तीन अन्य साथियों के साथ आर्थिक लाभ और संपत्ति हथियाने के इरादे से दंगा करने और मोटरसाइकिल चोरी जैसे गंभीर अपराधों में लिप्त रहा। इन गतिविधियों से समाज में भय का माहौल बना रहा था।
पुलिस ने इस मामले में थाना सांडी पर मुकदमा संख्या 537/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम दर्ज किया था। अभियुक्त और उसके साथी लंबे समय से फरार चल रहे थे। विशेष अभियान के दौरान सांडी थाने की टीम ने अभियुक्त को उसके ठिकाने से पकड़ लिया। उसके कब्जे से कोई हथियार या वस्तु बरामद नहीं हुई, लेकिन पूछताछ में उसके अपराधों का खुलासा हुआ। अब वह हिरासत में है और आगे की जांच चल रही है।
अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है। उसके खिलाफ सांडी थाने में मुकदमा संख्या 75/25 धारा 305(घ)/331(4)/317(2) बीएनएस दर्ज है। इसके अलावा मुकदमा संख्या 145/24 धारा 380/411 भादवि सांडी थाने में, मुकदमा संख्या 209/18 धारा 307/452/504/506 भादवि मधौगंज थाने में, मुकदमा संख्या 105/23 धारा 330/498ए/504/506 भादवि एवं डीपी एक्ट मधौगंज थाने में तथा मुकदमा संख्या 310/23 धारा 323/34/427/504/506 भादवि मधौगंज थाने में लंबित हैं। इसमें प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार, कांस्टेबल राकेश और कांस्टेबल कुंदन शामिल थे।
Also Click : हैलो इंडिया... ये वीडियो आपके लिए': ब्राजीलियन मॉडल लैरिसा नेरी ने राहुल गांधी के वोट चोरी दावे पर तोड़ी चुप्पी
What's Your Reaction?