Hardoi : अतरौली पुलिस ने पांच चोर गिरोह के सदस्यों को पकड़ा, छह मोबाइल फोन समेत सामान बरामद
पीड़ित की शिकायत पर अतरौली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमे की संख्या 392/25 है और इसमें धारा 305(क), 331(4) और 352 बीएनएस लगाई गई। जांच के
हरदोई जिले के अतरौली थाना क्षेत्र में मोबाइल फोन चोरी की घटना के मामले में पुलिस ने पांच चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से छह चोरी के मोबाइल फोन, 670 रुपये नकदी और दो मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। पीड़ित करण पुत्र दीव कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों ने नेवादा गांव में ईंट भट्टा पर बनी झोपड़ी से उनके और साथियों के मोबाइल फोन चुरा लिए थे। पीड़ित उन्नाव जिले के मोर थाना क्षेत्र के आसिरेंदा गांव के रहने वाले हैं।
पीड़ित की शिकायत पर अतरौली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमे की संख्या 392/25 है और इसमें धारा 305(क), 331(4) और 352 बीएनएस लगाई गई। जांच के दौरान धारा 317(2) बीएनएस भी जोड़ी गई। पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल पर चोरी के मोबाइल फोन के आवेदनों से जुड़े सामान को बरामद किया।
गिरफ्तार चोरों के नाम इस प्रकार हैं: मनीष पुत्र श्रीपाल निवासी कौड़िया, दीव पुत्र प्रहलाद निवासी कौड़िया, सोनू पुत्र सुरेश निवासी बसंतपुर, वसीम पुत्र रफीक निवासी बरौली और अभिषेक पुत्र रामनरेश निवासी मड़रपुर। सभी हरदोई जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
इस कार्रवाई में अतरौली थाने की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में शामिल थे: उप निरीक्षक विवेक प्रताप सिंह, उप निरीक्षक राहुल कुमार, हेड कांस्टेबल पंकज दीक्षित, हेड कांस्टेबल उदयवीर, कांस्टेबल नवीन कुमार, कांस्टेबल बृजेश कुमार और कांस्टेबल रविंद्र। सभी चोरों को कोर्ट में पेश किया गया और वैधानिक कार्रवाई पूरी की गई।
Also Click : हैलो इंडिया... ये वीडियो आपके लिए': ब्राजीलियन मॉडल लैरिसा नेरी ने राहुल गांधी के वोट चोरी दावे पर तोड़ी चुप्पी
What's Your Reaction?