हरदोई: धारदार हथियार से हमला करने के मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार
हरदोई।
कोतवाली शहर इलाके में एक व्यक्ति के साथ गाली-गलौज कर धारदार हथियार से हमला करने के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते 25 जुलाई को एक व्यक्ति ने तहरीर देते हुए बताया था कि लालाराम पुत्र गयादीन व उसके दो बेटों अंकित, अनिल और संजय पुत्र महेश निवासीगण खद्दीपुरवा मजरा कसरावां कोतवाली शहर हरदोई ने पीड़ित के भाई के साथ गाली-गलौज कर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें - हरदोई: मारपीट और फायर करने के मामले में मुकदमा दर्ज
जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया था। उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस तीन अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर चुकी है जबकि मंगलवार को उक्त संजय को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
What's Your Reaction?