Hardoi: बच्चे के अपहरण की झूठी सूचना का पुलिस ने खंडन किया
बच्चे से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि कल स्कूल में मेरी कॉपी चेक होनी थी एवं मेरा स्कूल कार्य पूरा नही था जिस कारण मै स्कूल नही जाना चाहता था लेकिन मेरी माता द्वारा मुझे जबरन स्कूल भेज दिया गया था।
Hardoi News INA.
बीते सोमवार शकील पुत्र स्व0 सलीम निवासी मो0 मलकण्ठ कस्बा व थाना बिलग्राम जनपद हरदोई द्वारा अपने 15 वर्षीय पुत्र के साथ थाना बिलग्राम पर आकर बताया कि उनका पुत्र कक्षा 10 का छात्र है तथा अपने स्कूल ए0बी0 सिंह पब्लिक स्कूल मोहल्ला सुल्हाड़ा कस्बा बिलग्राम से पढ़ाई करके दोपहर मे 01 बजे घर आ रहा था जहां रास्ते मे एक मारुती वैन जिसमे 04 लोग बैठे थे जो उनके पुत्र के मूँह पर रुमाल लगाकर माधौगंज मार्ग पर एक कमरे मे ले जाकर मारपीट की गई एवं मारते समय धार्मिक नारे लगाने के लिए कह रहे थे, मना करने पर उन लोगों द्वारा बच्चे के हाथ पर तीन -चार जगह ब्लेड मार दिया तथा शाम को गुलाबवाड़ी चुंगी पर छोड़कर चले गये।
उक्त सूचना पर थाना बिलग्राम पुलिस द्वारा प्रकरण की गहनता से जांच की गई। जिसमें स्कूल के निकट एक घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने पर ज्ञात हुआ कि बच्चा दोपहर में स्कूल की तरफ से अपने घर की तरफ बैग लेकर अकेले जाते हुये दिखाई दिया। इस सम्बन्ध मे बच्चे से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि कल स्कूल में मेरी कॉपी चेक होनी थी एवं मेरा स्कूल कार्य पूरा नही था जिस कारण मै स्कूल नही जाना चाहता था लेकिन मेरी माता द्वारा मुझे जबरन स्कूल भेज दिया गया था। इसलिये मैने गुस्से मे आकर स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल निकलकर गाँधी मैरिज लॉन के सामने निर्माणाधीन मकान के अन्दर जाकर बैठ गया तथा ब्लेड से स्वयं अपने हाथों में कट के निशान बना लिये गए। जिसके उपरांत शाम के समय स्वयं गुलाब वाड़ी तिराहे पर चला गया जहां से मेरे मोहल्ले के एक परिचित व्यक्ति द्वारा मुझे घर लेकर आये जहां मैने सही बात नही बतायी थी एवं स्वयं मन गढ़न्त कहानी बनाकर परिजनों को उपरोक्त बाते बतायी थी ।
उक्त प्रकरण की जांच से स्पष्ट है कि बच्चे द्वारा स्कूल कार्य न किये जाने की वजह से कहानी गढ़ी थी। बच्चे द्वारा झूठी सूचना देने के बारे में क्षमा मांगी गयी। प्रभारी निरीक्षक बिलग्राम द्वारा बच्चे को भविष्य में इस प्रकार की गलती न करने हेतु समझाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
What's Your Reaction?