Hardoi: तबादले- एसपी ने दिए 181 पुलिसकर्मियों को नई तैनाती देने के निर्देश
जिले में बेहतर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने व शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से एसपी नीरज कुमार जादौन ने 181 पुलिसकर्मियों के तबादले कर उन्हें नवीन तैनाती स्थल पर आमद करने के आदेश दिए हैं।
Hardoi News INA.
जिले के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जिले के विभिन्न थानों में तैनात 181 पुलिसकर्मियों को नवीन तैनाती देने के निर्देश दिए हैं। बुधवार को जनपद स्तरीय स्थापना बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया। जिले में बेहतर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने व शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से एसपी नीरज कुमार जादौन ने 181 पुलिसकर्मियों के तबादले कर उन्हें नवीन तैनाती स्थल पर आमद करने के आदेश दिए हैं। जिसमें 19 हेड कांस्टेबल, 38 महिला कांस्टेबल और 124 कांस्टेबल शामिल हैं। इन पुलिसकर्मियों को थाना पिहानी, कासिमपुर, बेनीगंज, बघौली, कोतवाली देहात, अरवल, लोनार, टड़ियावां, अतरौली, संडीला, सुरसा, पाली, शाहाबाद, मल्लावां, बिलग्राम, सांडी, मझिला आदि थानों के लिए नवीन तैनाती के आदेश दिए गए हैं।
What's Your Reaction?









