हरदोई न्यूज़: जिलाधिकारी ने प्रदान किये अनुकम्पा आधारित नियुक्ति पत्र, उत्कृष्ट कार्य करने वाले होमगार्ड जवान किये गए सम्मानित।
हरदोई। होमगार्ड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा नव निर्मित मृदु संवाद सभागार का शिलापट से पर्दा हटाकर एवं फीता काट कर उद्घाटन किया तथा कमांडेंट मनोज कुमार के साथ कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।
नव सभागार में कार्यक्रम की शुरुआत हॉल के लोकसभा चुनाव में दिवंगत होमगार्ड जवान को श्रद्धांजलि के साथ हुई और जिलाधिकारी ने दिवंगत जवान की बेटी एवं अन्य 9 अनुकम्पा आधारित नियुक्ति पत्र जिलाधिकारी द्वारा प्रदान किये और उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 जवानों को गोल्ड,10 को सिल्वर मैडल के साथ 20 अन्य जवानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये तथा सहायक जिला कमांडेंट महेश प्रसाद को होमगार्ड बल के योगदान के लिए स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि होमगार्ड जवान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसलिए जवान अपने अनुशासन की परंपरा भविष्य में भी बनाये रखें और जवानों की सेवाएं निश्चित ही प्रशंसनीय हैं। जिलाधिकारी ने कार्यालय की व्यवस्था के लिए जवानों की सराहना की।
कमांडेंट मनोज कुमार ने कहा कि अच्छे कार्य की प्रशंसा से जवानों का मनोबल बढ़ता है और चुनाव में जवानों ने अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कार्यक्रम के अंत में कमांडेंट द्वारा जिलाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?