Sambhal: राया बुजुर्ग में गोसुलवरा मस्जिद का अवैध निर्माण हटाया गया, प्रशासनिक आदेश पर पूरी हुई कार्यवाही।
थाना असमोली क्षेत्र के ग्राम राया बुजुर्ग में स्थित गोसुलवरा मस्जिद के अवैध निर्माण को हटाने की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी कर ली गई। प्रशासन के आदेश पर मस्जिद
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल: थाना असमोली क्षेत्र के ग्राम राया बुजुर्ग में स्थित गोसुलवरा मस्जिद के अवैध निर्माण को हटाने की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी कर ली गई। प्रशासन के आदेश पर मस्जिद का अवैध हिस्सा बुलडोजर मंगवाकर हटा दिया गया। इसके साथ ही अवैध निर्माण हटाने की यह कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
दरअसल, कुछ दिन पहले यह मामला प्रशासन की नजर में आने के बाद तहसीलदार कोर्ट ने ग्राम राया बुजुर्ग में बने अवैध मैरिज हॉल और गोसुलवरा मस्जिद के अवैध हिस्से को हटाने का आदेश जारी किया था। आदेश के बाद प्रशासन ने पहले चरण में अवैध मैरिज हॉल को गिरा दिया था। वहीं, मस्जिद के संबंध में ग्रामीणों ने चार दिन का समय मांगा था ताकि वे स्वयं अवैध हिस्से को हटा सकें। ग्रामीणों और मस्जिद कमेटी ने प्रशासन के आदेश का सम्मान करते हुए करीब पांच दिन तक लगातार जेसीबी, हेमर और हाथों में हथौड़े लेकर निर्माण हटाने का कार्य किया। मंगलवार को अंतिम चरण की कार्रवाई पूरी कर ली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे और पुलिस बल भी एहतियातन तैनात रहा। ग्रामीणों और मस्जिद कमेटी की इस स्वैच्छिक पहल की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। लोगों का कहना है कि इस कदम से एक सकारात्मक संदेश गया है कि धार्मिक स्थलों का निर्माण कभी भी शासन या प्रशासन की भूमि पर नहीं होना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी तरह के विवाद या कार्रवाई की नौबत न आए।
What's Your Reaction?