Sambhal : एबीवीपी ने सम्भल में किया पुलिस का पुतला दहन

एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जब वे लखनऊ में विश्वविद्यालय गेट पर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे, तब प्रशासन ने उन पर लाठीचार्ज किया। इस घटना में परिषद के 2

Sep 2, 2025 - 21:57
 0  33
Sambhal : एबीवीपी ने सम्भल में किया पुलिस का पुतला दहन
एबीवीपी ने सम्भल में किया पुलिस का पुतला दहन

Report : उवैस दानिश, सम्भल

रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय, बाराबंकी में वर्ष 2021 में एलएलबी की मान्यता समाप्त हो चुकी है। इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लगातार एडमिशन लेने का मामला सामने आया है। इसी के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जब वे लखनऊ में विश्वविद्यालय गेट पर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे थे, तब प्रशासन ने उन पर लाठीचार्ज किया। इस घटना में परिषद के 25 कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल छात्रों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मंगलवार को इस कथित लाठीचार्ज और प्रशासनिक रवैये के विरोध में एबीवीपी ने सम्भल के शंकर चौराहा पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रांत सह मंत्री लक्षित सिंघल के नेतृत्व में लखनऊ पुलिस का पुतला दहन किया गया। लक्षित सिंघल ने कहा कि विश्वविद्यालय की मान्यता समाप्त होने के बावजूद छात्रों से फीस वसूलकर एडमिशन लिया जा रहा है, जबकि किसी भी प्रकार की परीक्षा वहां आयोजित नहीं की गई। उन्होंने कहा कि लखनऊ प्रशासन ने शांतिपूर्वक बैठे कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज कर लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासनिक अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन को और उग्र करेगी तथा लखनऊ में भी बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस तरह रामस्वरूप विश्वविद्यालय की मान्यता को लेकर खड़ा हुआ विवाद अब व्यापक विरोध का रूप ले चुका है और छात्रों के बीच आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।

Also Click : Uttrakhand : शहीदों की बरसी पर सियासत पर यूकेडी का संग्राम, मसूरी गोलीकांड के दोषी को पद्म भूषण देना दुर्भाग्यपूर्ण

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow