हरदोई न्यूज़: पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय हरदोई में अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन।
हरदोई: पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय हरदोई ने एक अद्भुत अनुभव को अपने छात्र परिषद के अलंकरण समारोह के जरिए संजोया। सत्र 2024-25 हेतु छात्र परिषद के स्कूल स्तरीय तथा सदन स्तरीय विभिन्न पदों पर नव निर्वाचित कुल 72 नेतृत्वकर्ताओं के लिए यह दिन और समारोह अत्यंत खास था। अलंकरण समारोह की शुरुवात सभी छात्र, छात्राओं, शिक्षकों व अभिभावकों की उपस्थिति में, मां सरस्वती को साक्षी मानकर स्कूल के ध्वजारोहण के साथ हुई।
स्काउट मार्च, ड्रम बीट तथा स्वागत गीत के साथ बालक, बालिकाओं ने प्राचार्य महोदय का स्वागत किया। सभी वरिष्ठ शिक्षकों के साथ दीप प्रज्जवलन कर प्राचार्य ने ईश्वर आह्वान किया। अंग्रेजी प्रवक्ता डा. अर्चना सिंह ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए अलंकरण समारोह की उपयोगिता व विद्यालय में उसके इतिहास से सभा को परिचित कराया। सर्वप्रथम विद्यालय के स्कूल कैप्टन्स हेड गर्ल पल्लवी अग्निहोत्री व हेड बॉय आर्यन रस्तोगी ड्रम बीट के साथ मार्च पास्ट करते हुए, विद्यालय ध्वज को ऊंचा पकड़े, मंच की तरफ बढे। सलामी के बाद प्राचार्य द्वारा बैज तथा सैशे से अलंकृत किए गए।
इसी प्रकार बारी बारी से स्कूल वाइस कैप्टेंस, स्पोर्ट्स कैप्टेन एवम चारों सदनों शिवाजी, टैगोर, अशोक, रमन के कैप्टेंस समेत सभी पदाधिकारीयों को सदानाध्यक्षों द्वारा बैज से अलंकृत किया गया। इन सभी छात्र प्रतिनिधियों को आधिकारिक तौर पर उनके कर्त्तव्यों व अधिकारों के प्रति प्रतिबद्ध करने के लिए प्राचार्य तथा शारीरिक शिक्षा शिक्षक नवींद्र कुमार द्वारा उन्हें शपथ ग्रहण कराई गई।
विद्यालय छात्र नायक और नायिका दोनो ने अपने संबोधन में विद्यालय के सभी शिक्षकों, छात्रों तथा प्राचार्य का आभार व्यक्त करते हुए अपने कर्तव्यों व जिम्मेदारियों का वर्ष भर पूरे सौहार्द भाव के साथ निर्वहन की प्रतिबद्धता दिखाई। प्राचार्य ने सभी नव निर्वाचित छात्र परिषद के पदाधिकारीयों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपने आशीर्वचन से अभिसिंचित करते हुए उनके जिम्मेदारियों से भी परिचित कराया।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई वन विभाग की समितियों की बैठक।
कार्यक्रम के सफल आयोजन व समापन में शारीरिक शिक्षा शिक्षक नवींद्र कुमार की महती भूमिका रही। इनके साथ अंजू गौतम, संजय पाठक, इलियास अहमद, प्रियंका सागर, सत्येन्द्र शंकर, ज्योत्सना आदि ने भी सहयोग दिया। फोटोग्राफी का कार्य आदर्श तथा प्रियंका कुमारी ने बखूबी किया। संजीव कुमार, पी जी टी कंप्यूटर साइंस द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात राष्ट्र गान के साथ समारोह का समापन हुआ।
What's Your Reaction?









