जयपुर: 14 महीने बाद मिला मासूम किडनैपर से लिपटकर रोया, पढ़िए प्यार की अजब दास्तान
जयपुर-राजस्थान।
जयपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इसे मासूम का निश्छल प्रेम कहें या यूं कहें कि बच्चे भगवान का रूप होते हैं। 14 महीने पहले एक मासूम का अपहरण जिस किडनैपर ने किया था, पुलिस द्वारा उसे ढूंढ लेने के बाद वह मासूम उस किडनैपर को ही छोड़ने को तैयार न हो रहा था। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आईं। इतना ही नहीं, उसका यह निश्छल प्रेम देखकर वह किडनैपर भावुक हो आया और उसकी आँखों में आंसू आ गए। दरअसल, बीते 11 जून 2023 को करीब 11 महीने के मासूम बच्चे का अपहरण आरोपी तनुज ने कर लिया था।
जिसके 3 दिन बाद थाना सांगानेर में अपहृत मासूम के माता-पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान ही पता चला कि आरोपी तनुज यूपी पुलिस का हेड कांस्टेबल था। जानकारी यह भी मिली कि घटना से पहले उसके घर चार लोग आए थे, जिनमें से उसकी मां का परिचित उक्त तनुज भी था। इन चारों ने ही मिलकर बच्चे को गायब कर दिया था। पुलिस ने बुधवार को आरोपी तनुज को गोंडा से गिरफ्तार किया।
जिसके बाद पुलिस आरोपी और उस मासूम बच्चे को लेकर जयपुर पहुंची। जहां उस मासूम को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया। आरोपी तनुज से पूंछतांछ में पुलिस को बताया कि आरोपी तनुज उस मासूम को अपने बेटे की तरह की मानता है। बच्चे का अपहरण करने के बाद करीब 9 माह तक वह जयपुर में ही रहा। अपनी पहचान छिपाने के लिए उसने साधु का वेश धर लिया। पुलिस जब आरोपी तनुज से उस मासूम को दूर कर उसकी मां को सौंपने का प्रयास कर रही थी तो वह मासूम रो रहा था। उधर आरोपी तनुज की आंखों में भी उस मासूम से बिलख होने का दुःख साफ झलक रहा था। बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में आरोपी तनुज को गिरफ्तार कर लिया है।
What's Your Reaction?