बलिया आईएनए न्यूज़: रोड पर अर्धनग्न होकर रील बनाना शोहदों पर पड़ा भारी, तीन मनचलों को गिरफ्तार कर किया चलान।
Report- S.Asif Hussain zaidi
- सस्ती लोकप्रियता के लिए के लिए नये-नये हथकंडे अपना रहे युवा
बलिया। सस्ती लोकप्रियता के लिए आजकल युवा तरह तरह के तारीकों को इस्तेमाल कर रहे हैं,और वे यह भी भुल जा रहे है कि उनकी इस अश्लील हरकतों से आसपास रहने या गुजरने वाली महिलाएं मां बहने क्या सोचती होगी, इस अभद्र तरीके से समाज मे क्या संदेश जाएगा। यह युवा लोकप्रिय पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं।करने पर आमादा हैं।
ऐसा ही एक मामला आज उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकियां मोड़ के पास दिखाई दिखा। विडियो में आप देख रहे हैं तीन युवक अर्धनग्न होकर एक मोटर साइकिल से चौकियां मोड़ स्थित एक दुकान पर आते हैं, चाय पीते हैं फिर अपशब्दों की बौछार करते हुए चले जाते हैं, इस दरम्यान राह गुजरती महिलाओं को कितनी शर्मींदगी झेलनी पड़ती है। इस बात से वह बिल्कुल बेपरवाह है।
इसे भी पढ़ें:- 'Rule of Law' has changed the perception of Uttar Pradesh: Yogi Adityanath
सोशल मीडिया पर यह रील वायरल होने के बाद उभांव पुलिस एक्शन मोड में आ जाती है और अर्धनग्न होकर रील बनाने वाले तीन शोहदों को गिरफ्तार जेल भेज देती है। उभांव प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह के एक्शन में आने के बाद चौकियां मोड़ से ही मुखबिर की सूचना पर तीनों युवकों अभिषेक कुमार पुत्र शम्भू नाथ गोड़ निवासी सद्दोपुर थाना उभांव जनपद बलिया, राजेश कुमार पुत्र राम अवध राम निवासी पलिया थाना उभांव जनपद बलिया और मनीष गुप्ता पुत्र दिलीप गुप्ता निवासी मालीपुर थाना नगरा जनपद बलिया को ब्लाक गेट के पास से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर उभांव पुलिस ने चालान न्यायालय किया।
What's Your Reaction?