Salman Khan के सपोर्ट में उतरे मीका सिंह, Lawrence Bishnoi की धमकियों के बीच दुबई जाएंगे Salman Khan?
बिग बॉस 18 की शूटिंग भी सलमान भारी पुलिस बल और सिक्योरिटी गार्डस की निगरानी में कर रहे हैं। सलमान खान 7 दिसंबर को होने वाले पॉपुलर इंटरनेशल शो, दबंग रीलोडेड में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं।

Salman Khan & Lawrence Bishnoi
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के गैंग की तरफ से लगातार मिल रहीं जानलेवा धमकियों को लेकर सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक्टर की सिक्योरिटी भी अब काफी तगड़ी कर दी गई है। इस बीच एक जरूरी इवेंट के लिए सलमान बहुत जल्द दुबई जाने वाले हैं। दबंग रीलोडेड इवेंट दिसंबर में होने वाला है। हालांकि इस माहौल में भी एक्टर लगातार अपने काम पर ध्यान लगाए हुए हैं। बिग बॉस की शूटिंग जारी है और सिकंदर पर भी काम चल रहा है। अब जानकारी मिली है कि एक्टर दुबई जाने वाले हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर जल्द ही दबंग रीलोडेड (Dabangg Reloaded) इवेंट के लिए दुबई जाएंगे।
जिस तरह फिलहाल सलमान खान को मिल रहीं धमकियों को लेकर हर रोज खबरें सामने आ रही हैं, इससे उनकी जान को खतरा हो सकता है। इसको मद्देनजर रखते हुए उनकी पर्सनल सिक्योरिटी को काफी बढ़ा दिया गया है और इसके साथ-साथ मुंबई बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर भी सुरक्षकर्मियों की तगड़ी तैनाती की गई है। बिग बॉस 18 की शूटिंग भी सलमान भारी पुलिस बल और सिक्योरिटी गार्डस की निगरानी में कर रहे हैं। सलमान खान 7 दिसंबर को होने वाले पॉपुलर इंटरनेशल शो, दबंग रीलोडेड में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके ग्रुप की धमकियों के बावजूद,टाइगर 3 स्टार ने अपने काम को ना रोकने की योजना बनाई है। सलमान के साथ-साथ जैकलीन फर्नांडीज, सोनाक्षी सिन्हा, सुनील ग्रोवर, मनीष पॉल और आस्था गिल जैसी हस्तियों के भी शामिल होने की उम्मीद है।
इस कार्यक्रम का आयोजन जॉर्डी पटेल की ओर से किया जा रहा है। राजनेता बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद से सलमान खान के फैंस लगातार उनकी चिंता कर रहे हैं। सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली है और इसने भाईजान को भी मारने की धमकी दी। बता दें कि एक्टर को धमकी मिलने के बाद से उनकी पर्सनल सिक्योरिटी काफी ज्यादा बढ़ा दी गई है। सलमान को Y+ सिक्योरिटी दी गई है। इसमें 11 पुलिस बल हमेशा एक्टर के साथ मुस्तैदी के साथ जुटे रहते हैं। इनमें से 2 से 4 कमांडो भी होते हैं। बिग बॉस 18 की शूटिंग भी सलमान भारी पुलिस बल और सिक्योरिटी गार्डस की निगरानी में कर रहे हैं। इसके अलावा एक्टर बहुत जल्द रोहित शेट्टी की मच अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन में ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी दबंग से चुलबुल पांडे की अपनी भूमिका को निभाते नजर आएंगे। उन्हें आखिरी बार दबंग 3 में स्क्रीन पर इंस्पेक्टर की भूमिका निभाते हुए देखा गया था। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान ने सिंघम अगेन के कैमियो के लिए एक दिन का समय दिया है और वो जल्द से जल्द इसकी शूटिंग खत्म करेंगे।
'सिंघम अगेन' में सलमान खान और रोहित शेट्टी की जोड़ी को पहली बार देखना दिवाली के बड़े धमाके से कम नहीं हैं। इन सबके बीच सलमान खान के मुश्किल दौर में तमाम फिल्मी सितारे भी उनके सपोर्ट में आगे आ रहे हैं। अब इस कड़ी में नया नाम पंजाबी सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) शामिल हो रहा है, जिन्होंने मौजूदा विवादों के आधार पर बड़ा बयान दे डाला है। सलमान खान और मीका सिंह की दोस्ती भी जगजाहिर है। उनकी कई फिल्मों के गानों को मीका ने अपनी जादुई आवाज से हिट कराया है। ऐसे में अब सलमान पर विपदा की घड़ी आन पड़ी तो एक सच्चे दोस्त की तरह मीका उनके सपोर्ट में आगे आए हैं। हाल ही में उन्होंने एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया है, जहां उन्होंने सलमान खान के विवादों को लेकर रिएक्ट किया है। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ''भाई रे भाई तू फिक्र न कर, उसकी मां की उसकी बहन की जो देखे इधर।' ये बोल ए गणपत गाने की बीच की पक्तियों के हैं। इस तरह से मीका ने डंके की चोट पर सलमान के समर्थन में अपनी राय रखी है। हालांकि, उनके इस बयान के बाद क्या कोई नया विवाद खड़ा होगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
What's Your Reaction?






