हरदोई आईएनए न्यूज़: छोटी-मोटी शिकायतों का निस्तारण चौपाल में सुलह-समझौते के आधार पर करायेंः-जिलाधिकारी

Aug 24, 2024 - 17:12
 0  105
हरदोई आईएनए न्यूज़: छोटी-मोटी शिकायतों का निस्तारण चौपाल में सुलह-समझौते के आधार पर करायेंः-जिलाधिकारी
  • पीड़ितों को न्याय व गरीबों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलायेंः-मंगला प्रसाद सिंह
  • प्रतिदिन दबंग, अपराधी एवं भूमाफियों की गतिविधियों की जानकारी लेते रहेः-नीरज कुमार जादौन

हरदोई। थाना हरियावां में आहूत थाना समाधान की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उपस्थित कानूनगो एवं लेखपालों से कहा कि नियमित रूप से अपने क्षेत्र के गांवों तथा मजरों का निरीक्षण करें और ग्रामीणों की छोटी-मोटी शिकायतों का निस्तारण गांव में चौपाल लगाकर ग्राम प्रधान, सचिव एवं ग्रामीणों के साथ समक्ष निष्पक्ष होकर आपसी सुलह-समझौते के आधार पर कराने के साथ भारत तथा प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करायें।

उन्होने कहा कि गांव में सरकारी एवं गरीब असहाय लोगों की भूमि व मकान आदि पर अवैध कब्जा करने वालों को चिन्हित करें और उनके खिलाफ भूमाफिया एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराकर जेल भेजें। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें तथा सरकारी की मंशानुसार पीड़ितों को न्याय व गरीबों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलायें।

इसे भी पढ़ें:- बरेली: स्मैक तस्करी मामले में इंस्पेक्टर ने ली 7 लाख की रिश्वत, छापा पड़ने पर दीवार कूदकर भागा

थाना समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि गांव में अवैध भूमि कब्जा मुक्त कराते समय पुलिस उपस्थित रहे और राजस्व टीम पूर्ण सहयोग करें तथा क्षेत्र में शान्ति व्यवस्थ बनाये रखने के लिए रात्रि गस्त बढ़ायें और प्रतिदिन बीट सिपाही व चौकीदारों से गांव के दबंग, अपराधी एवं भूमाफियों की गतिविधियों की जानकारी लेते रहे। इसके उपरान्त जिलाधकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने थाने का निरीक्षण भी किया। अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार तथा सीओ हरियावां आदि उपस्थित रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।