हरदोई आईएनए न्यूज़: ईट से अपने पति की हत्या करने वली हत्यारी पत्नी गिरफ्तार।
पत्नी रीमा ने बताया पति सर्वेश उर्फ सर्वेन्द्र शराब पीने का आदि था। शराब के नशे में अपनी पत्नी रीमा देवी व बच्चों के साथ मारपीट करता था।
हरदोई। जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना टडियावा पुलिस द्वारा घटना मृतक सर्वेश उर्फ सर्वेन्द्र की हत्या का खुलासा करते हुए पत्नी रीमा देवी को गिरफ्तार कार लिया।
इसे भी पढ़ें:- शिक्षक दिवस पर विशेष- गुरुकुल के गुरु-शिष्य की परंपरा की मिसाल है गोरक्षपीठ।
पूरा मामला थाना टडियावा का है जहाँ सत्यपाल द्वारा तहरीर दी गयी कि भाई सर्वेश उर्फ सर्वेन्द्र का शव उनके घर पर चारपाई पर मिला तथा उनके माथे व नाक के बीच में चोट के निशान मौजूद थे। टडियावा पुलिस द्वारा खुलासा करते हुए पत्नी रीमा देवी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में रीमा ने बताया पति सर्वेश उर्फ सर्वेन्द्र शराब पीने का आदि था। शराब के नशे में अपनी पत्नी रीमा देवी व बच्चों के साथ मारपीट करता था। इसी बात से आहत होकर रीमा देवी पत्नी सर्वेश द्वारा दिनांक 03.09.2024 को जब पति सर्वेश शराब पीकर घर पर अपनी चारपाई पर सो रहा था तभी रीमा देवी द्वारा ईट से अपने पति के चेहरे व ललाट पर वार कर हत्या कर दी।
What's Your Reaction?









