हरदोई: गाली-गलौज व मारपीट के मामले में एक गिरफ्तार
हरदोई।
शहर में गाली-गलौज व मारपीट करने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी दुकान के सामने अमन निवासी मोहल्ला मोमिनाबाद, कोतवाली शहर हरदोई अपने कुछ साथियों के साथ गाली-गलौज व मारपीट कर रहा है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर दोषी पाए गए सुभान पुत्र मो. अकील निवासी मोहल्ला मोमिनाबाद हरदोई को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
What's Your Reaction?









