हरदोई: सिनेमा रोड़ पर दुकान लगाने को लेकर हुई मारपीट, घायलों को इलाज के लिए भेजा, पुलिस ने मामला दर्ज किया

मंगलवार को दुकानें बंद थीं इसी बीच पटरी दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगानी शुरू कीं। इसी बीच दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी, देखते ही देखते इस विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। आसपास के लोगों ने आकर विवाद कर रहे दुकानदारों को ...

Dec 24, 2024 - 21:43
 0  31
हरदोई: सिनेमा रोड़ पर दुकान लगाने को लेकर हुई मारपीट, घायलों को इलाज के लिए भेजा, पुलिस ने मामला दर्ज किया

By INA News Hardoi.
शहर के सिनेमा रोड़ पर दुकान लगाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस बीच हुए विवाद में मारपीट के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। उधर मामले की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस पहुंची और समझा-बुझाकर दोनों पक्षों के लोगों को शांत कराया। दरअसल, मंगलवार को शहर के कुछ हिस्से में साप्ताहिक बंदी रहती है, जिसमें सिनेमा रोड़ का क्षेत्र भी आता है।मंगलवार को दुकानें बंद थीं इसी बीच पटरी दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगानी शुरू कीं। इसी बीच दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गयी, देखते ही देखते इस विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। आसपास के लोगों ने आकर विवाद कर रहे दुकानदारों को अलग किया। इसी दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।घटना की जानकारी देते सीओ सिटी अंकित मिश्रा

उधर सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और मामला शांत कराया। सीओ सिटी अंकित मिश्रा ने बताया कि इस मामले को लेकर प्राप्त तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow