मसूरी जीरो प्वाइंट में बंद पड़े नाले और पेयजल की आपूर्ति न होने पर लोगों का हंगामा, राष्ट्रीय राजमार्ग पर करा प्रदर्शन
मसूरी-उत्तराखंड.
मसूरी अकादमी जीरो पॉइंट के पास बंद पड़े प्राकृतिक नाले के ना खोले जाने और 3 दिन से पेयजल सप्लाई न होने को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है। से जिसको लेकर जीरो पॉइंट के आसपास के क्षेत्र के लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य सड़क पर जाम लगाकर कर राष्ट्रीय राजमार्ग और गढवाल जल संस्थान मसूरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व उन पर जनता की अनदेखी करने का आरोप लगाया। वही स्थानीय लोगो के द्वारा कुछ देर लगे जाम के कारण लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पडा। वही जीरो प्वाइंट केआसपास के क्षेत्र के लोगों ने मुख्य सड़क पर आकर जमकर हंगामा किया।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि तेज बरसात के समय पर काफी समय से बंद पड़े नाले के कारण नाले में जाने वाले पानी सड़क में बहते हुए उनके घरों और प्रतिष्ठानों में जा रहा है, जिससे उनका सामान खराब हो रहा है। वह तीन दिनों उनके क्षेत्र में पेयजल सप्लाई बंद पड़ी है. वह बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार अधिकारियों को कहा गया परंतु आश्वासन के सिवा कुछ भी नहीं दिया जा रहा है. जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। जिसको लेकर क्षेत्र की जनता राश्ट्रीय राजमार्ग की मुख्य सड़क पर आ गए और राश्ट्रीय राजमार्ग और गढवाल जल-संस्थान के कर्मचारियों का घेराव किया। उन्होने कहा कि दोनो विभागों के अधिकारियों की लापरवाही का खामिया क्षेत्र की जनता को भुगतना पड रहा है। जो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होने कहा कि अगर जल्द बद पडे नाले को नही खोला गया और पेयजल की आपुर्ति सुचारू नही की गई तो क्षेत्र की जनता राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगायेगी. वही दोनो विभागों के अधिकारियों का भी घेराव किया जायेगा।
यह भी पढ़ें - पलवल में एनएचएम के कर्मचारियों ने की हड़ताल
राष्ट्रीय राजमार्ग के सहायक अभियंता अमित कश्यप ने बताया कि जीरो प्वाइट के पास बद पडे नाले को हाल में ही खोला गया था परंतु नाले में लगातार मलवा आ रहा है. जिस वजह से नाला बंद हो जा रहा है. वही गढ़वाल जल संस्थान की पेयजल लाइन भी नाले में है, जिस वजह से नाले के अंदर फंसे पत्थर को नहीं निकाल पर रहे है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा गढ़वाल संस्थान के अधिकारियों को नाले में डाले गए पाइप लाइन को हटाने को कहा गया है. जिसके बाद वह सड़क को तोड कर हॉल पाइप डालकर नाले को सुचारू करदिया जायेगा। गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों ने कहा कि जीरो प्वाइंट के पास पेयजल की लाइने क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिस कारण पेयजल आपूर्ति ठप हो गई थी, जिससे देर शाम तक सुचारू कर दिया जायेगा।
सुनील सोनकर, INA News मसूरी-उत्तराखंड
What's Your Reaction?