हरदोई न्यूज़: अंतरराज्यीय जुए के फड़ पर पुलिस का छापा, नौ जुआरीयों को पकड़ा।

Jun 26, 2024 - 13:49
 0  128
हरदोई न्यूज़: अंतरराज्यीय जुए के फड़ पर पुलिस का छापा, नौ जुआरीयों को  पकड़ा।
  • 18 बाईक किए बरामद, लाखों का जुआ होने की थी सूचना, पिहानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई,जुआरियो में अफरा तफरी, कोतवाली में देर रात तक लगा रहा मेला। 

पिहानी / हरदोई  कोतवाली के  ग्राम अब्दुल्ला नगर के घने बाग व खेतों के बीच में एक स्थान पर बड़े स्तर पर अंतरराज्यीय जुआ खेले जाने की की सूचना पर  पुलिस ने मंगलवार की शाम छापामार कार्रवाई की। अब्दुल्ला नगर में अंतर राज्यीय जुआ लगभग 2 महीने से पुलिस के लिए सर दर्द बना हुआ था। सटीक लोकेशन न  मिलने के कारण जुआरियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नौ जुआरियों को पकडकऱ उनके कब्जे से नगदी जब्त कीहैं।

पुलिस की छापेमारी के दौरान दर्जनों जुआरी भागने में सफल रहे। कुछ जुआरी  लग्जरी गाड़ियों से भी भागने में सफल रहे। इस दौरान पुलिस ने 18 मोटरसाइकिल जुआ फड से जुआरियों की बरामद की है। लाल बहादुर  निवासी जंग बहादुर गंज, सलीम निवासी  पुवायां अकील निवासी सरई शाहजहांपुर सहित नौ जुआरियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अब्दुल्ला नगर में शाहजहांपुर ,सीतापुर ,बरेली, हरदोई व अन्य दूर इलाकों के जिले से लाखों का जुआ में दांव लगाने जुआरी  आते हैं।  

अब्दुल्ला नगर जुआरियों का गढ़ माना जाता है। पुलिस ने इनके पास से  हजारो रुपए व ताश की गड्डी बरामद करने के साथ ही सभी के खिलाफ जुआ एक्टके तहत प्रकरण दर्ज कर रही  है। इधर सूत्रों की माने तो मौके पर करीब 15से 20 लाख रुपए का जुआ चल रहा था और जुआरियों की संख्या भी दो दर्जन से अधिक थी। प्रत्यक्षदर्शियो की माने तो मौके पर 40 से 50 जोड़ी जूते व चप्पल पड़े हुए थे।

ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके से जुआरी तो नौ पकड़े थे, लेकिन कुछ को मौके से भागने में सफल रहे। दूसरी तरफ कोतवाल धर्मदास सिद्धार्थ ने कहा कि पकड़े गए जुआरियों से पूछताछ चल रही है खबर लिखे जाने तक पुलिस जुआ छापे की पूर्ण जानकारी देने में सक्षम नहीं थी। फिलहाल पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।