देशी की शराब दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा- चोरी के माल सहित सेल्समैन को किया गिरफ्तार।

Jun 20, 2024 - 18:10
 0  94
देशी की शराब दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा- चोरी के माल सहित सेल्समैन को किया गिरफ्तार।
  • सेल्समैन ने स्वयं चोरी कर पुलिस को दी थी झूठी सूचना

पाली \ हरदोई। थाना पुलिस ने क्षेत्र के सरसई गांव स्थित देशी शराब की दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है और एक आरोपी सेल्समैन को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से भरखनी के जूनियर हाई स्कूल से चोरी हुआ एक जनरेटर मय अल्टीनेटर भी बरामद हुआ है।

ज्ञात हो कि पाली थाना क्षेत्र के सरसई गांव स्थित देसी शराब की दुकान से शराब की पेटी और रुपए चोरी हो गए थे, दुकान के सेल्समैन ने इसकी सूचना थाने में दी। जांच पड़ताल करने पहुंची पुलिस टीम को घटना संदिग्ध प्रतीत हुई, वहीं शराब दुकान के ठेकेदार पीयूष पांडेय निवासी जनपद बुलंदशहर ने बुधवार को थाने में अपने सेल्समैन प्रदीप मिश्रा के खिलाफ 23 देसी शराब की पेटी और रुपए चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके चंद घंटे में ही चोरी की इस वारदात का खुलासा कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बृहस्पतिवार को बताया कि उपरोक्त चोरी की वारदात के खुलासे के लिए थाने की पुलिस टीम लगी हुई थी, तभी मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर बुधवार रात को सरसई जाने वाली सड़क से पहले पुलिया पर प्रदीप मिश्रा पुत्र रमेश चंद्र निवासी ग्राम बमटापुर नंदगांव थाना हरपालपुर को गिरफ्तार किया।

आरोपी प्रदीप मिश्रा ने दिखावे के लिए रात्रि में अपने एक साथी की मदद से ठेके की दीवार में नकब लगाई जबकि आरोपी प्रदीप मिश्रा ने अपने साथी के साथ शटर उठाकर शराब पेटी चोरी कर पुलिया के नीचे छुपा दी। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से 18 पेटी देशी शराब व एक पुराना जनरेटर मय अल्टीनेटर बरामद किया।

जनरेटर के बारे में आरोपी प्रदीप ने पूछताछ में बताया कि यह उसने प्रियांशु उर्फ ऋषभ पुत्र सुधीर मिश्रा निवासी मोहल्ला पटियानीम कस्बा पाली हरदोई से कुछ दिन पहले सस्ते में खरीद लिया था, इस जनरेटर को प्रियांशु उर्फ ऋषभ ने अपने साथियों के साथ जूनियर हाई स्कूल भरखनी से चोरी करना बताया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इसके संबंध में थाने पर पूर्व से ही एफआईआर दर्ज है।

पुलिस आरोपी प्रदीप मिश्रा को न्यायालय में पेश करेगी। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय, अतिरिक्त निरीक्षक वहीद अहमद, उप निरीक्षक शिव शंकर मिश्रा, हृदय राम यादव, कॉन्स्टेबल जयपाल, विनय कुमार, विनोद कुमार, महिला कांस्टेबल ममता वर्मा शामिल रहीं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।