हरदोई न्यूज़: रक्तदान कर बचाई गर्भवती की जान।
- वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है हम और हमारी टीम हमेशा जरुरत मंद की हर संभव मदद के लिए प्रयासरत है:- अंकित सिंह परमार
हरदोई। शहर के लक्ष्मी हॉस्पिटल मे गर्भवती सोनी के इलाज के दौरान डॉक्टर ने 2 यूनिट ब्लड की इमरजेंसी अवश्यकता बताते हुए 4 घंटे का अधिकतम समय दिया। इस पर उनके पति प्रिंस ने समाजसेवा मे आगे रहने वाले महाराणा प्रताप सेवा फाउंडेशन के संरक्षक अंकित सिंह परमार से संपर्क किया परमार तुरंत अपने साथी प्रणव दीक्षित उर्फ़ छुटकी, आदर्श और फ़ौजी लोकेन्द्र परमार के साथ ब्लड बैंक सरकारी अस्पताल पहुचे मौके पर गर्भवती के पति और देवर मिले स्तिथि को समझते हुए प्रणव दीक्षित उर्फ़ छुटकी और प्रिंस ने 1-1 यूनिट ब्लड डोनेट कर महिला की जान बचाई। श्री दीक्षित का कहना है की मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं हैँ वो जीवन पर्यंत संभव मदद के लिए तत्पर है।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: नौकरी का झांसा देकर दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप, न्याय के लिए भटक रही पीड़िता।
बताते चले श्री परमार की टीम हमेशा जरुरतमंदो की मदद के लिए प्रयासरथ रहते हो चाहे वो ब्लड डोनेशन हो, गौसेवा, गरीब बिटिया की शादी, मेडिकल कैंप, युवाओं व प्रतियोगी बच्चों के लिए शिक्षा आदि कार्यों मे बढ़चढ़ कर संभव मदद करते है। श्री परमार की टीम मे रिटायर फ़ौजी, पुलिस, शिक्षक, इंजीनियर, डॉक्टर, किसान, विद्यार्थी सहित हजारों की संख्या मे लोग जुड़े है और मदद करते है। श्री परमार समाज को हमेशा सकारात्मक दिशा प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहते है इनके इस प्रयास की बड़ो, बुजुर्गों, महिलाओ सभी मे खूब प्रशंसा भी होती है।
What's Your Reaction?