सम्भल न्यूज़: ट्रैक्टर पर सवार होकर एसडीएम ने किया जलमग्न गाँव का निरीक्षण।
उवैस दानिश / सम्भल। लगातार आसमान से बरस रही बारिश से निचले इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जनपद सम्भल के ग्राम गोहत में जबरदस्त बाढ़ आई हुई है पूरा गांव तीन दिन से नीचे होने के कारण जलमग्न है।
तीन दिन से ग्राम में पानी भरे होने पर एसडीएम विनय कुमार मिश्र ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर गांव का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने गांव में फंसे लोगों से उनका हालचाल जाना और जरूरत की चीजों को जल्द ही उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। जानकारी के मुताबिक गोहत गांव में सभी जगह पानी भरा है, जिसके चलते यहां के किसानों की फसल जलमग्न होकर नष्ट हो गई है। वही इन गांवों के लोगों को घरों की छत पर या ऊंचे इलाकों पर जाकर रहना पड़ रहा है।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसडीएम विनय कुमार मिश्र ने बताया कि गोहत गांव का निरीक्षण किया गया, गांव नीचा होने के कारण गांव में बारिश के पानी के निकासी की समस्या है। गांव में जल निकासी की व्यवस्था सही रूप से न होने के कारण यहां जल भराव की स्थिति हुई है। तत्कालीन रूप से नाला खुदवाकर झील से उसे मिलाने का प्रयास किया जा रहा है। तालाब को सही किए जाने का प्रयास किया जा रहा है जिससे ग्राम में जलनिकासी की व्यवस्था सही रूप से हो सके।
What's Your Reaction?