पलवल न्यूज़: नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन ने भ्रष्ट अधिकारीयों को चेतवानी दी।
पलवल। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन ने पलवल के नशा तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह अब पलवल में नशा तस्करी का काम बंद कर दे। क्योंकि जल्द ही ऐसे लोगों की लिस्ट बनाकर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों को भी किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा। इसलिए वह अभी से भ्रष्टाचार करना बंद कर दें और पीड़ित लोगो को न्याय देने का काम करे।
जैसे ही नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन ने अपना कार्यभार संभाला है, तभी से पलवल पुलिस के भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। उन्होंने आज साफ संकेत देते हुए कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए वह अभी से भ्रष्टाचार बंद कर दें और लोगों को न्याय देने का काम करें। पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन ने आज कॉन्फ्रेंस हाल में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए भ्रष्ट कर्मचारियों और अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही उन्होंने पलवल में नशे का कारोबार कर रहे नशा तस्करों को भी चेतावनी देते हुए कहा है कि या तो पलवल में नशा तस्कर नशा तस्करी बंद कर दें अन्यथा ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि ऐसे लोगों की बदौलत ही आज हमारे देश का भविष्य खतरे में है और लगातार युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं। जल्द ही ऐसे लोगों की लिस्ट बनाकर उनके खिलाफ एकाएक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा पलवल में कानून व्यवस्था को बनाए रखना और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना ही उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। ताकि पीड़ित लोगो को समय पर न्याय मील सके।
उन्होंने कहा जिला पलवल में नए कानून भारतीय न्याय संहिता ( BNS) के तहत अब तक दो मामले दर्ज किया जा चुके हैं। साथ ही पलवल पुलिस अपराधियों से सख्ती से निपटेगी, ताकि पलवल को अपराध मुक्त बनाया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भी पलवल को अपराध मुक्त बनाने में पलवल पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।
पलवल से ऋषि भारद्वाज की रिपोर्ट
What's Your Reaction?