हरदोई: एसपी ने थाना सुरसा का किया निरीक्षण, आवश्यक निर्देश दिए
सुरसा-हरदोई।
रविवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाना सुरसा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना कार्यालय/परिसर, महिला हेल्प डेस्क, अभिलेख, सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड आदि को चेक किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जनसुनवाई डेस्क, शस्त्र रजिस्टर, अपराध और लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के बारे में जानकारी ली। थाना रजिस्टरों से लेकर मुख्य दस्तावेजों की जांच पड़ताल की।
एसपी ने निरीक्षक को रात्रि गश्त सुचारू रूप से किए जाने व वांछित अपराधियों की जल्द से जल्द धरपकड़ के आदेश दिए। थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण करने के भी आदेश दिए। साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
What's Your Reaction?









