देवबंद न्यूज़: बरसात के पानी से लबालब भरे नाले में गिरी स्कूली वैन, बच्चों की चीख पुकार सुनकर लोगों ने सुरक्षित निकाला।

- वैन गिरने से कुछ बच्चे हुए चोटिल,नगर के स्प्रिंग डेल स्कूल की गिरी बच्चो से भरी वैन
देवबंद। नगर के मोहल्ला पठानपुरा में जलभराव के कारण बच्चों से भरी स्कूली वैन लबालब भरे नाले में पलट गई। जिसके चलते बच्चों में चीख पुकार मच गई। लोगों ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।इसमें कुछ बच्चे मामूली रुप से चोटिल होना बताया गया है।
सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव हो गया। इसकी वजह से स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी वैन मोहल्ला पठानपुरा स्थित पानी से लबालब भरे नाले में उतर गई। इससे बच्चों में चीख पुकार मच गई। लोग दौड़कर वहां पहुंचे और बच्चों को सकुशल बाहर निकाला।बताया गया है कि इसमें कुछ बच्चे मामूली रुप से चोटिल हुए हैं।
इसे भी पढ़ें:- हाथरस न्यूज़: रोडवेज बसों में हुई भिड़ंत- 1 दर्जन घायल 3 रेफर, कांवडियों व राहगीरों की मदद से घायलों को पहुंचाया अस्पताल।
जानकारी मिलने पर बच्चों के अभिभावक भी बारिश में भीगते हुए दौड़कर मौके पर पहुंचे। बच्चों को सुरक्षित देख उनकी जान में जान आई। वैन में करीब आठ से दस बच्चे सवार थे। लोगों ने बताया कि जलभराव में वैन का चालक सड़क और नाले में अंतर नहीं समझ सका।जिसके चलते वैन नाले में उतर गई।गनीमत रही कि समय रहते बच्चों को लोगों ने बाहर निकाल लिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।मोहल्लावासियों ने नगर पालिका से नाले के दोनों और दीवार कराए जाने की मांग की है।ताकि भविष्य में फिर कोई दुघर्टना न हो सके।
What's Your Reaction?






