नैमिषारण्य न्यूज़: श्रावण मास के प्रथम सोमवार को हर हर महादेव के जयकारों से गूंजें मंदिर और शिवाले।

Jul 22, 2024 - 20:01
 0  55
नैमिषारण्य न्यूज़: श्रावण मास के प्रथम सोमवार को हर हर महादेव के जयकारों से गूंजें मंदिर और शिवाले।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र कुमार 

नैमिषारण्य / सीतापुर। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में हजारों श्रद्धालूओं ने जलाभिषेक व रुद्राभिषेक कर पूजा अर्चना किया। प्रात: काल से ही सभी मंदिर शिवाले में भक्तों दोवारा हर हर महादेव व बोल बम के जयकारों से गुजने लगा नैमिस का भूमंडल , श्रद्धालूओं और भक्तों ने रुद्रावर रुद्रेस्वर महादेव ,भूतेश्वर नाथ , ललिता देवी मंदिर मैं स्थित ललितेश्वर महादेव ,एवं  छोटी काशी विश्वनाथ आदि शिव मंदिर मैं भक्तों ने बेलपत्र और फूल चढ़ाकर उनका जलाभिषेक किया व अपनी मनोकामना पूर्ण होना का आशीर्वाद लिया। 

इसी कड़ी मैं नैमिषारण्य तीर्थ का प्राचीन शिव मदिर देवदेवेश्वर नाथ महादेव के दरवार मैं भक्तो का प्रथम दर्शन करने की होड़ लगी रही  

नैमिषारण्य तीर्थ मैं स्थित प्रमुख मंदिरों में देवदेवेश्वर मंदिर प्रसिद्ध है। देव देवेश्वर मन्दिर मे हज़ारों श्रद्धालुओं और कँवरियों ने बाबा देवदेवश्वर महादेव को जलाभिषेक कर दर्शन पूजन किया ।  तो वहीं मंदिर को लेकर एक मान्यता प्रचलित है कि अपने 14 वर्ष के वनवास के दौरान श्री राम और उनकी पत्नी देवी सीता ने यहां शिवलिंग की पूजा की थी। मंदिर में रखी सीता की मथानी को छूने से मनोकामना पूरी होने की मान्यता भी है। खास बात यह कि इस शिव मन्दिर में नंदी और गणेश नहीं है। बताया जाता है कि इस शिवलिंग को भगवान वायु देवता के दोवारा स्थापित किया था। 

इसलिए यहाँ श्रावण मास के अलावा प्रतिदिन ही तमाम श्रद्धालु शिव दर्शन हेतु आते रहते हैं इसी मंदिर के निकट गोमती नदी के तट पर स्थित सेतुबंध रामेश्वर का अति प्राचीन मंदिर है। देवदेवेश्वर मंदिर के प्रबंधक ने बाबा देवदेवश्वर महादेव का महात्म्य बताया कि देवराज इंद्र ने दैत्य वृत्तासुर के द्वारा देवताओं पर किये जा रहे अत्याचारों से परेशान होकर भगवान वायुदेव द्वारा निर्मित शिवलिंग भगवान शिव की पूजा आराधना की और उनसे प्रार्थना की तब भगवान शिव प्रसन्न होकर इसी स्थान पर प्रकट हुए थे। 

जनश्रुति के अनुसार ऐसी मान्यता है कि मुगल शासक औरंगजेब ने कई ह‍िंदू धर्मस्थलों के साथ-साथ देवदेवेश्वर धाम पर भी हमला किया था उसने अपनी तलवार से जैसे ही शिवलिंग पर प्रहार किया उसके प्रहार करते ही शिवलिंग से मधुमक्खियों का झुंड निकला और उस झुंड ने औरंगजेब और उसके सैनिकों पर हमला बोल दिया जिस कारण औरंगजेब और उसके सैनिकों को वहां से भागना पड़ा , मंदिर के प्रबंधक ने यह भी बताया कि श्रावण मास के अवसर पर पूरे माह यहां काफी संख्या में भक्तों द्वारा रुद्राभिषेक, रामचरितमानस पाठ किया जाता है और प्रत्येक सोमवार को भण्डारा भी होता है इस मंदिर का मुख्य आकर्षण पूरे माह प्रतिदिन होने वाला शिव जी का विशेष श्रृंगार है।

इसे भी पढ़ें:-  सावन के पहले सोमवार को हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे शिवालय।

नैमिषारण्य थाना अध्यक्ष ने बताया कि सावन माह में शिव भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इस लिए देव देवेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को मद्देनजर देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल और जल पुलिस बल को तैनात किया गया एवं वेरिकेटिंग लगाई गई, वाहन खड़े करने की व्यवस्था की गई है। ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।