Siddharthnagar: नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बुधवार करीब सवा ग्यारह बजे आरोपित आकाश कुमार गौतम को क्षेत्र के करुआ-संसरी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
Siddharthnagar News INA.
ढेबरुआ पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव की 13 वर्षीय नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा उसके साथ दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपित आकाश कुमार गौतम पुत्र बिन्दे थाना क्षेत्र के ग्राम ढेकहरी बुजुर्ग का रहने वाला है।
ढेबरुआ थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बीते रविवार को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने थाने पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि उसकी 13 वर्षीया नाबालिग बेटी को गांव का ही आकाश कुमार गौतम पुत्र बिन्दे बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस 148/24 की धारा 137(2),87,64, बीएनएस व 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश कर रही थी। पुलिस ने बुधवार करीब सवा ग्यारह बजे आरोपित आकाश कुमार गौतम को क्षेत्र के करुआ-संसरी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई जयप्रकाश प्रसाद, हेड कांस्टेबल अवनीश प्रताप सिंह शामिल रहे।
What's Your Reaction?