Ballia News: प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन।
17 से 24 अक्टूबर तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, अयोध्या में किया जा रहा है...
Report- S.Asif Hussain zaidi.
बलिया खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के तत्वावधान में उपलक्ष्य में यू0पी0 फुटबाल एसोसिएशन, के समन्वय प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 24 अक्टूबर तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, अयोध्या में किया जा रहा है।
उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आजमगढ़ मण्डल की टीम का जनपदीय चयन/ट्रायल्स 10 अक्टूबर को रामदहिन इण्टर कालेज आमघाट, बलिया में एवं मण्डलीय चयन/ट्रायल्स 14 अक्टूबर को सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। उक्त चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले सीनियर पुरूष फुटबाल खिलाड़ियों को जिला एवं प्रदेश फुटबाल संध के सीआरएस पोर्टल पर पंजीकरण कराने के साथ-साथ नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण-पत्र, पेन कार्ड, पास्पोर्ट एवं आधार कार्ड मे से एक साक्ष्य एवं पात्रता प्रमाण-पत्र जो सचिव, जिला फुटबाल संघ द्वारा प्रति हस्ताक्षरित किया गया हो साथ लाना अनिवार्य है।
Also Read-Ballia News: दहेज लोभी पति व मामा को आजीवन कारावास की सुनाई सजा, लगाया जुर्माना।
जिले के इच्छुक सीनियर पुरूष फुटबाल खिलाड़ी इस चयन/ट्रायल में भाग ले सकते हैं। मण्डल स्तर पर चयनित सीनियर पुरूष फुटबाल खिलाड़ी दिनांक 17 से 24 अक्टूबर तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, अयोध्या में आयोजित प्रदेश स्तरीय समन्वय सीनियर पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्यालय दिवस में जिला खेल कार्यालय बलिया़ में सम्पर्क स्थापित कर जानकारी प्राप्त सकते हैं।
What's Your Reaction?