Barabanki News: जुआं खेलते दबोचे गए सात जुआरी।
सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते दबोचे गए सात आरोपियों में रेहसुल हसन पुत्र कासिम अब्बास....
बाराबंकी। कोतवाली पुलिस द्वारा बीती रात सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेलते दबोचे गए सात आरोपियों में रेहसुल हसन पुत्र कासिम अब्बास, फराज हुसैन पुत्र रैसुल हसन निवासीगण नागेश्वर नाथ धाम पीरबटावन, अनवर अली पुत्र असगर अली निवासी मोहल्ला चंदना बारादरी, हुजूर आलम पुत्र छोटा सलमानी निवासी पीरबटावन, शादाब अहमद पुत्र सईद अहमद निवासी सिविल लाइन नेहरू नगर, निशान पुत्र मो. मुश्फिक निवासी रफीनगर देवा रोड, बच्चेलाल बाल्मीकी पुत्र रामलखन निवासी पीरबटावन, नागेश्वरनाथ मंदिर पीरबटावन के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों कब्जे से ताश के 52 पत्ते (06 गड्डी) व तलाशी के कुल 28,520 रूपये बरामद करके उनके खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम दर्ज किया है।
What's Your Reaction?